News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ महादलित परिवारों को आवंटित भूमि पर विद्यालय निर्माण कार्य को लेकर हुआ विरोध प्रदर्शन

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल (बिहार)

अंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का निर्माण कार्य हुआ वाधित

 

पिपरा (सुपौल) : प्रखंड के ठाढ़ी भवानीपुर पंचायत के वार्ड नं 14 बिसनपुर में बन रहे अंबेडकर बालिका आवासीय उच्च विद्यालय के निर्माण कार्य का शुक्रवार को  स्थानीय महादलित समुदाय के लोगों ने विरोध कर दिया । जिससे निर्माण स्थल पर कार्य वाधित हो गया है। मालूम हो कि उक्त स्थल पर विद्यालय के निर्माण कार्य को लेकर ठेकेदार द्वारा जैसे ही कार्य शुरू किया गया। स्थानीय महादलित समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए और निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगा दी है। जानकारी मिली है कि ठेकेदार द्वारा उक्त स्थल पर मिट्टी भराई का कार्य चालू किया गया। लेकिन ग्रामीणों के विरोध पर दर्जनों ट्रैक्टर पर लदी मिट्टी को सड़क पर ही रोक दिया गया। निर्माण कार्य का विरोध कर रहे स्थानीय लक्ष्मी सादा ने कहा है कि उक्त जमीन का पर्चा इस बस्ती के करीब 20 से 25 महादलित परिवार को प्राप्त है। लेकिन इसके बाबजूद निर्माण कंपनी द्वारा बिना किसी नापी जोखी के जबरन कार्य शुरू करवाया जा रहा है। जिससे महादलित परिवारों में आक्रोश व्याप्त है। विरोध करने वाले स्थानीय महादलित समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया है कि निर्माण कंपनी के कर्मी द्वारा निर्माणाधीन एक इंदिरा आवास को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। खास बात यह है कि इस मामले को लेकर स्थानीय प्रसाशन द्वारा भी इस दिशा में पहल नहीं कि जा सकी है। जिसके चलते दिन भर सुबह से दोपहर चार पांच बजे तक कार्य वाधित रहा। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर संबंधित कंपनी के कर्मी ने बताया कि जिस जमीन पर कार्य शुरू की जा रही उसकी स्वीकृति जिला प्रसाशन द्वारा दिया गया है।