सुपौल/ शादी के खुशनुमा माहौल में चली गोली से दुल्हन घायल : वीडियो हुआ वायरल
✍️ अमरेश कुमार, सुपौल (बिहार)
दुल्हन के पैर में लगी गोली के वायरल वीडियो की जाँच में जुटी पुलिस
प्रतापगंज (सुपौल) : प्रखंड क्षेत्र में शादी के दौरान खुशनुमा माहौल को यादगार बनाते हुए की गई फायरिंग में दुलहन को ही गोली लग गई । घटना प्रतापगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गढ़िया टोला में गुरुवार रात को घटित हुई ।
बताया जाता है प्रतापगंज के गोविंदपुर गढ़िया टोला में दो बहनों की एक साथ शादी थी। गुरुवार की रात सरायगढ़ से दोनों की बारात पहुंची थी। बड़ी बहन का वरमाला हो रहा था। इसी दौरान बारात में से किसी ने गोली चला दी। गोली लड़की के पांव में लगी और वह स्टेज पर ही गिर गई। इसके बाद उसे सिमराही रेफरल अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद लड़की को वापस उसके घर ले जाया गया और फिर शादी कराई गई। शादी के बाद उसे सहरसा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है ।
गाँव में इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। शनिवार को सोशल मीडिया पर घटना को लेकर कुछ लोग प्रतिक्रिया देने लगे जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो को आधार बनाकर शनिवार को थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती दल बल के साथ जांच करने गढ़िया टोला पहुंचे। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष से आवेदन नही मिला है। वीडियो फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।