News4All

Latest Online Breaking News

पटना/ सुपौल/ अखिल भारतीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में सुपौल की बेटी सृष्टि को मिला प्रथम स्थान

कड़ी मेहनत के कारण सृष्टि को मिला यह सम्मान : प्रवीण गोविंद

पटना / सुपौल : राज्यस्तरीय अखिल भारतीय पत्र लेखन प्रतियोगिता “ढाई आखर” में सुपौल जिले के कर्णपुर गांव के अनिल चंद्र मिश्र और निशा मिश्रा की पुत्री सृष्टि कुमारी को राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। पत्र लेखन का विषय था- “वर्ष 2047 में भारत के लिए मेरा दृष्टिकोण।” जिसमें सृष्टि के दृष्टिकोण को सबसे बेहतर माना गया और बुधवार दिनांक 15-03-23 को राजधानी पटना के मेघदूत भवन, जीपीओ कैंपस में 25 हजार का चेक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

सृष्टि का यह सम्मान सुपौल जिले के लिए गर्व की बात है।
यहां बता दें कि भारतीय डाक द्वारा आयोजित उक्त प्रतियोगिता में बिहार के कुल 49383 प्रतियोगी ने भाग लिया, जिसमें सृष्टि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सृष्टि को प्रथम स्थान स्थान मिलने पर वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द ने बधाई देते हुए कहा है कि निश्चित तौर पर यह गौरव की बात है । श्री गोविन्द ने सृष्टि के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाती है। इस बात को कर्णपुर की बेटी ने साबित कर दिखाया है।