सुपौल/ अंचलाधिकारी के तबादले पर हुआ राजनैतिक प्रदर्शन
✍️ अमरेश कुमार, सुपौल (बिहार)
तबादले के विरोध में राजद ने किया प्रदर्शन
कई समाजसेवियों ने तबादले को ठहराया जायज़
पिपरा (सुपौल) : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के गेट पर दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया। हाथ मे बैनर तख्ती लिए प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना था कि पिपरा सीओ संजय कुमार का मात्र दस महीने के अंदर तबादला कर दिया गया गया है जबकि उनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। इतना ही नहीं कोरोना काल मे भी सीओ ने काफी सराहनीय भूमिका निभाई है। लोगों ने कहा कि मात्र दस माह में सीओ के तबादले कर दिए जाने से अंचल के काम भी प्रभावित हो जाएगा । इनके कार्यकाल में अंचल संबंधी कार्यों के निष्पादन में काफी प्रगति हुई है। सीओ के तबादले से नाखुश लोगों ने जिला प्रशासन और सरकार से पिपरा सीओ संजय कुमार को पिपरा में ही पदस्थापित रखने की मांग की है।
इस मौके पर राजद के जिला महासचिव विवेक कुमार, पूर्व छात्र जिलाध्यक्ष रौशन कुमार यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश उर्फ छोटू रावत, पिपरा विधानसभा अध्यक्ष नीरज उर्फ शालू, पिपरा विधानसभा प्रभारी मुरारी झा, छात्र जिला सचिव सौरव कामत, प्रीतम यादव, रामजी मंडल आदि अनेक राजद कार्यकर्ता शामिल हुए ।
हालाँकि सीओ के तबादले को कई लोगों ने राजनीति से प्रेरित बताया तो कई लोगों ने इसे जायज़ करार दिया । जायज़ करार देने वालों का कहना है कि सीओ संजय कुमार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है जिस कारण गरीबों का ससमय अंचल कार्यालय का काम नहीं हो पाता है ।
वास्तविकता जो भी हो एक बात तो सत्य है कि सिर्फ पिपरा के सीओ का ही तबादला नही किया गया है बल्कि पूरे प्रदेश में कई अंचलाधिकारियों का तबादला किया गया है ।