सुपौल/ 13 बर्षीय बालिका की पोखर में डूबने से मौत
✍️ अमरेश कुमार, सुपौल (बिहार)
पिपरा (सुपौल) : थाना क्षेत्र के ठाढ़ी भवानीपुर में एक 13 वर्षीय बालिका की पोखर में डूबने से मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जाता है कि वार्ड नं 14 बिशनपुर निवासी विद्यानंद मेहता की 13 वर्षीय पुत्री शिवशक्ति कुमारी भैंस धोने के लिए घर के नजदीक ही पोखर गई थी। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और पोखर के गहरे पानी मे वो डूब गई। परिजनों ने बताया कि पोखर काफी गहरा है। जिसके कारण बच्ची डूब गई। हालांकि काफी देर बीत जाने के बाद जब घरवालों ने बच्ची की खोजबीन करने पोखर किनारे पहुचा तो उस बच्ची को पानी के डूबा हुआ देखा। जिसके बाद उसे निकाला गया और स्वास्थ्य केंद्र पिपरा लाया गया। जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। वहीं परिजनों ने इस घटना की तत्क्षण सूचना पिपरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पिपरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।