News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ चाइनीज सेव से लदे ट्रकों के साथ कुल 8 कारोबारियों को संयुक्त अभियान दल ने भारतीय प्रक्षेत्र में दबोचा

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल

नेपाली नंबरप्लेटवाली तीन ट्रकों के साथ कुल 6 ट्रकों को पकड़ा गया

 

बीरपुर (सुपौल) : सीमावर्ती इलाके में तैनात 45 वीं बटालियन S.S.B., बिहार पुलिस और पटना से पहुंची S.O.G दस्ते के संयुक्त अभियान में तस्करों के दल को चाइनीज सेव के साथ धर-दबोचा है।

45 वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल के डिप्टी कमांडेंट(ऑपरेशन) नारायण राम खदाव ने बताया कि पटना से मिली जानकारी के मद्देनजर एस.एस.बी की टीम पूर्व से ही हाई अलर्ट पर थी। एसएसबी को जानकारी मिली थी कि भारत-नेपाल की सीमा से बड़ी मात्रा में शराब की खेप भारतीय क्षेत्र में पहुंचाने की कवायद चल रही है। वहीं दूसरी खुफिया एजेंसी से यह भी सूचना थी, कि चाइनीस सेव के कारोबारी सेव की बरी खेप भारतीय शहरों तक भेजने की तैयारी में हैं। जिसके बाद बीरपुर थाना, बलुवा बाजार थाना, भीम नगर पुलिस ओ.पी समेत कई थानों की पुलिस, एसएसबी के जवान और एस.ओ.जी. पटना की टीम ने सीमावर्ती इलाकों के मुख्य मार्गों पर चौकसी का जाल बिछा दिया और क्रमशः सेब के तस्कर, सेव की बड़ी खेप के साथ एसएसबी और पुलिस द्वारा बिछाए जाल में फंसते चले गए।

छापेमारी दल को यह पहले से सूचना थी कि बीरपुर भीमनगर रोड में अवस्थित मां काली फ्लाई ऐश ईट भट्ठे के मालिक सुमन गुप्ता के फैक्ट्री परिसर में ही इन कारोबारियों का जमावड़ा होता है। डिप्टी कमांडेंट ऑपरेशन का भी मानना था कि सीमावर्ती इलाके के शराब के बड़े कारोबारी भी शराब की तस्करी में इसी परिसर का उपयोग करते हैं। लिहाजा इस मामले की भी जांच की जा रही है।