News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ राघोपुर पुलिस ने किया भारी मात्रा में शराब बरामद, दो वाहन जब्त, चार कारोबारी भी गिरफ्तार

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल

 

राघोपुर (सुपौल) : शनिवार रात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जांच के दौरान दो वाहनों से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने शराब कारोबार में संलिप्त चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

बताया गया कि शनिवार की रात्रि रामविसनपुर चौक के समीप 2 वाहन समेत 4320 बोतल शराब बरामद किया है। रविवार को थाना परिसर में एएसपी रामानंद कुमार कौशल ने जानकारी देते बताया कि राघोपुर पुलिस द्वारा लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भीमपुर से शराब की बड़ी खेप निकलकर सिमराही की ओर आ रही है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रामविसनपुर चौक के पास गश्त शुरू कर दिया, इस दौरान प्रत्येक आने जाने वाली गाड़ियों की तलाशी भी शुरू कर दी गई। इसी क्रम में लाइनर के रूप में आगे आगे चल रही एक काले रंग की ऑल्टो कार बीआर 07एके 5718 को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो भागने का प्रयास करने लगा, वहीं उक्त कार के ठीक पीछे एक पिकअप बीआर 50जीए 1173 भी आ रही थी। पिकअप के ड्राइवर ने भी पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों वाहनों को आगे से घेर लिया। इस दौरान कार एवं पिकअप में दो-दो व्यक्ति सवार थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान कार में सवार दोनों व्यक्तियों की पहचान व्यक्ति करजाईन थाना क्षेत्र के सीतापुर निवासी सुनील कुमार यादव एवं हरिराहा निवासी मोहन यादव उर्फ रघुवंश यादव के रूप में की गई, जबकि पिकअप में सवार दोनों व्यक्तियों की पहचान त्रिवेणीगंज थाना के मलहनमा निवासी ललन कुमार साह एवं करजाईन थाना क्षेत्र के सीतापुर निवासी रमण कुमार शर्मा के रूप में हुई। इसके बाद कार की तलाशी लिए जाने पर पाया गया कि कार के पिछले डिक्की में एक बोरा रखा था, जिसमें से 118 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद हुआ। वहीं पिकअप की तालाशी के दौरान पाया कि पिकअप के डाले में हल्के लाल रंग का 48 प्लास्टिक का बोरा रखा हुआ था, जिसे खोलने पर पाया कि प्रत्येक बोरा में नेपाली देशी शराब की तीन-तीन कार्टून रखी हुई थी। इस प्रकार पुलिस ने पिकअप से कुल 4320 बोतल नेपाली शराब बरामद किया।

एएसपी श्री कौशल ने बताया कि पुलिस जप्त शराब के साथ चारों पकड़े गए शराब कारोबारी को थाना ले आई। लेकिन उक्त चारों ने पूछताछ के दौरान किसी अन्य का नाम नहीं कबूला है। उन्होंने बताया कि रविवार को उक्त चारों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया गया। राघोपुर पुलिस द्वारा किये गए इस कार्रवाई से शराब के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।