सुपौल/ पिपरा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार शातिरों को किया गिरफ्तार : चोरी की दो बाइक भी की बरामद
✍️ अमरेश कुमार, सुपौल
पिपरा (सुपौल) : पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफास किया है। जिसमे बाइक चोर गिरोह के चार शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए पिपरा थानाध्यक्ष नागेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले दिनों पिपरा में ईंट भट्ठा के निकट से संजय यादव का ग्लेमर बाइक चोरी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। इसी क्रम में त्रिवेणीगंज थानाक्षेत्र से आकाश और विपिन को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि चोरी की बाइक को सागर के हाथ बेची है। जिसके बाद सागर ने बताया कि उन्होंने मछहा निवासी सुनील यादव के हाथों एक बाइक बेच दिया है। जिसके बाद पुलिस ने सुनील के घर छपेमारी कर चोरी की बाइक को वरामद किया। वहीं उसके निशानदेही पर सिंघेश्वर मंदिर से चोरी गई एक बाइक को भी किसनपुर थाना क्षेत्र के टेंगरहा से बरामद किया गया। जो सिंघेश्वर मंदिर से चोरी की गई थी। पुलिस की पूछताछ में चारों अभियुक्तों ने बताया कि त्रिवेणीगंज के लक्ष्मीनियाँ निवासी आशीष कुमार भी इस गिरोह में शामिल हैं। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद करते हुए बाइक चोर गिरोह के चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उसे न्यायीक हिरासत में भेज दिया है।