News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वेच्छा ट्रस्ट द्वारा एकमा गाँव में किया गया वृक्षारोपण

✍️  अमरेश कुमार, सुपौल 

 

सुपौल : सदर प्रखंड के एकमा पंचायत में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वेच्छा ट्रस्ट के सचिव पंकज झा की अगुवाई में 25 पेड़ लगाया गया तथा सभी सदस्यों को पौधे की रक्षा का संकल्प दिलाया गया । पंकज झा ने कहा की इधर औद्योगिक विकास के लिए हमने प्रकृति से अपना तालमेल समाप्त कर लिया है । नतीजे यह है की जितनी तेजी से उद्योग बढ रहे है, प्रकृति में धुआँ, गंदगी, और शोर से प्रदूषण उतना ही तेजी से बढ़ता जा रहा है, यह खतरे की घंटी हैं । मनुष्य सर्वोपरि हैं समय आ गया अब सोचा जाए ,वृक्ष हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं । वह हमेशा चौकन्ना रहकर हमारी रक्षा के लिए तत्पर रहता है, इसके महत्व का बखान शब्दों में नहीं किया जाता वृक्ष जन्म लेने से लेकर मरनोपरांत हमारे उपयोग में आता है ,
लेकिन हमलोगों को भी इसकी महत्ता समझनी चाहिए ,
जीवन देने के साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य में भी वृद्धि करता हैं ।

वृक्ष के बिना जिंदगी की कल्पना भी नहीं की जा सकती , अब समय आ गया है की हम सब मिलकर स्वच्छ हवा तथा स्वस्थ्य जिन्दगी के लिए मजबूती से आगे आए तथा अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को दूषित होने से बचाए ।

इस अवसर पर लालमोहन मिश्र, प्रभाकर झा सुमन, चंदन झा, शत्रुघ्न कामत, आलोक, विक्रम, सोनू , सौरभ, किशोर, अभिनव आदि सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे ।