News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ वेक्सिनेशन के लिए बीडीओ व अस्पताल प्रभारी ने लोगों को किया जागरूक

✍️  अमरेश कुमार, सुपौल

 

पिपरा (सुपौल) : जिला प्रशासन के निर्देश पर विभिन्न प्रखंडों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु वेक्सिनेशन की प्रक्रिया के लिए जागरूकता अभियान चलाई जा है। इसी कड़ी में पिपरा बीडीओ लवली कुमारी , पीएचसी प्रभारी जेपी साह अमहा पंचायत के वार्ड नं 8 और रतौली पंचायत के कजही गाँव पहुंचे जहां स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्हें वेक्सिनेशन के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान स्थानीय मुखिया सुपरवाइजर सहित समाज के प्रभावशाली लोग सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। बीडीओ लवली कुमारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा यह अभियान जगह जगह चलाया जा रहा है। लोगों में वेक्सिनेशन के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाई जा रही है। ताकि टिका समय से सभी लोगों को लग जाने के बाद संक्रमण फैलने पर विराम लग सके। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को चाहिए कि वैक्सीन लेने के लिए आगे आये। खासकर जब स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है। ऐसे में समाज के लोगों को चाहिए कि वे खुद भी टिका लगाएं और आसपास के लोगों को भी टिका लगाने के लिए प्रेरित करें। तभी हम कोरोना संक्रमण से लड़ सकते हैं और इस महामारी से निजात भी मिल सकती है।