News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ कोरोनकाल में जरूरतमंदों तक भोजन उपलब्ध करवा रहा पिपरा के युवाओं का समूह

✍️  अमरेश कुमार, सुपौल 

 

पिपरा (सुपौल) : कोरोना काल में गरीबों की हालत दयनीय हो गई है। खासकर रोज कमाकर खाने वाले लोगों का रोजगार छीन गया है। लॉक डाउन की वजह से उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में उन परिवारों की हालत दिनोंदिन खराब होती जा रही है। सरकार के द्वारा संचालित सामुदायिक किचेन के द्वारा लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। ताकि लोगों को कम से कम दो वक्त की भोजन मिल सके। लेकिन सब लोग सामुदायिक किचेन तक नहीं पहुंच पाते हैं।

इन सबों के बीच कई सामाजिक संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता अपने स्तर से जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण कर रहे हैं। ऐसे लोग व संस्था भी सहयोग की भावना से कार्य कर रहे हैं। कोरोना महामारी के इस भीषण दौड़ में जन कल्याण युवा समिति पिपरा के द्वारा पिपरा सहित आसपास के कई प्रखंडों में भी जरूरतमंदों के बीच मुफ्त खाना का पैकेट मुहैया करवाया जा रहा है। बताया गया कि इन लोगों के द्वारा विगत कई दिनों से जरूरतमंदों के बीच खाना पहुंचाया जा रहा हैं। बारहवें दिन शुक्रवार को राघोपुर प्रखंड के डुमरी पंचायत में विभिन्न स्थानों पर झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर जरूरत मंदो के बीच भोजन वितरण किया गया। इससे पहले पिपरा किशनपुर के कई गांवों में जाकर जरूरतमंदों के बीच भोजन का पैकेट वितरण किया गया।

इस कार्य में जनकल्याण युवा सेवा समिति पिपरा के गुड्डू पासवान, बृजेश कुमार, सिल्वर बाबू , प्रभास कुमार प्रभाकर, प्रशांत, अमरेश, रोहित कुमार, जाप नेता सुशील कुमार, संतोष कुमार, कैलाश कुणाल, पंकज,भूपेंद्र कुमार, विजय यादव, रणधीर बाबा आदि की भूमिका सराहनीय देखी जा रही है। इस पहल से जरूरतमंद भी खुश हैं। वह युवाओं को दुआ दे रहे हैं।

जन कल्याण युवा सेवा समिति के संयोजक सह छात्र राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव विकास विमल ने कहा कि हमारा यही कोशिश हैं कि हरसंभव जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचे।इस कोरोना काल में कोई भूखा नहीं रहें।और जब तक लॉक डाउन हैं तब तक लोगों के बिच भोजन पहुंचाने की हर संभव प्रयास करेंगे। जबकि लेखक व संस्था के पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार यादव ने कहा कि मानव की सेवा सबसे बड़ी सेवा हैं। इसी भाव के साथ हम लोग जरूरत मंद लोगों के बिच भोजन पहुंचा रहें हैं। जन कल्याण युवा समिति के सभी साथियों का इस कार्य में सहयोग सराहनीय हैं।