सुपौल/ इंदिरा आवास के नाम पर हो रही है अवैध वसूली : चुप्पी साधे है प्रशासन
✍️ अमरेश कुमार, सुपौल
सुपौल : जिले के सदर प्रखंड सुपौल के गोपालपुर सिरे वार्ड नंबर 1 में वार्ड सदस्य एवं इंदिरा आवास सहायक की मिलीभगत से अवैध वसूली से ग्रामीण काफी मर्माहत है । आपको बता दें कि सुपौल जिला के गोपालपुर सिरे के वार्ड नंबर 1 में वार्ड सदस्य एवं आवास सहायक ने मिलकर इंदिरा आवास के नाम पर ग्रामीणों को लूटा हर एक घरों से 5000 (पांच हजार ) ₹ की रकम प्रत्येक क़िस्त उठाने में एवं दो हजार ₹ की रकम रिलीफ फंड तथा दो हजार ₹ शौचालय के नाम से भोली- भाली लोगों को बेवकूफ बना कर लिया गया है । ग्रामीणों के मुताबिक विनोद कुमार मंडल जो वार्ड नं0 -01 के वार्ड पार्षद के प्रतिनधि करते हैं एवं आवास सहायक के द्वारा लिया गया है ।
वहीं ग्रामीणों का यह भी कहना कि वार्ड पार्षद के द्वारा सड़क का टेंडर नहीं होने दिया गया है । एक ही सड़क पर बिना कार्य किये कई बार रुपये की निकासी की गई है ।वार्ड पार्षद इंदिरा आवास सहायक के मिलीभगत से सारा कारनामा किया है । इस संबंध में ग्रामीणों ने बीडीओ ,सीओ सदर एवं डीएम सुपौल को भी जानकारी दी। इस बाबत बीडीओ सदर सुपौल ने बताया कि आवेदन मिला है मामले की जांच करने के बाद जो भी लोग इनमें शामिल होंगे उन सभी पर उचित कार्रवाई जल्द से जल्द की जाएगी।