सुपौल/ पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर समर्थकों ने किया सामूहिक उपवास
✍️ अमरेश कुमार, सुपौल
सरकार से उनके सम्मानजनक रिहाई की रखी मांग
सुपौल : 14 वर्ष की सजा पूरी हो जाने के बाद भी पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई नहीं होने से उनके समर्थको में मायूसी है। इसी बात को लेकर आज समर्थकों ने एक दिवसीय उपवास पर बैठ कर धरना दिया है। इस दौरान समर्थकों ने कहा कि बिहार का बच्चा-बच्चा अवगत है कि पूर्व सांसद आनंद मोहन उस गुनाह की सजा काट रहे हैं जो उन्होंने किया ही नहीं। एक झूठे मामले मैं निर्दोष होते हुए भी भारतीय न्याय-व्यवस्था में आस्था रखते हुए पूरे धैर्य संयम और शालीनता से उन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली। आज कोराना काल में वे अपनी सजा अवधि से 1 सप्ताह ज्यादा कारावास की यंत्रणा झेल रहे हैं । ऐसे में अब चाहने वालों के धैर्य की सीमाएं समाप्त हो रही हैं। पिछले 19 मई को सोशल मीडिया पर ‘ रिलीज आनंद मोहन’ और ‘ जस्टिस फॉर आनंद मोहन’ की ट्विटर ट्रेंड पर अपार सफलता के बाद आज 25 मई 2021 को पूरे देश में पूर्वाहन 10:30 बजे से अपराहन 4:30 बजे तक समर्थकों ने अपने निजी आवासों और सार्वजनिक स्थलों पर बड़े पैमाने पर व्यक्तिगत और सामूहिक उपवास रख बिहार सरकार से उनकी सम्मान जनक रिहाई की मांग रखी।
इस क्रम में आज यहां भी कई स्थानों पर लोगों ने बड़ी संख्या में व्यक्तिगत और सामूहिक उपवास रखा और यह मांग रखी कि सजा पूरी होने के बाद एक वरिष्ठ नागरिक होने के नाते जेल में बिताए अच्छे आचरण और सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी ‘कोरोना गाइड’ लाइन के दिशा- निर्देशों के आलोक में सरकार उनकी रिहाई का मार्ग प्रशस्त करें। समर्थकों ने बताया कि 14 साल की सज़ा पूरी होने पर नेताजी के रिहाई में देरी होने के कारण आज नेताजी के समर्थकों के द्वारा रिहाई के लिए रतौली जरौली सहित जिले में कई जगहों पर एक दिन का उपवास रखा गया है। जिसमें समरेंद्र सिंह, राणा सिंह, संतोष सिंह, राजेश सिंह, कृष्णा सिंह, रणवीर सिंह, चंदन सिंह, जवाहर सिंह,पप्पू सिंह, कन्हैया सिंह, बुलबुल, संजय,रोहित, छोटू आदि लोग शामिल हुए।