सुपौल/ पूर्व सांसद पप्पू यादव को देर रात भेजा गया वीरपुर जेल
✍️ अमरेश कुमार, सुपौल
जेल में कर रहे हैं भूख हड़ताल : सूत्र
बीरपुर (सुपौल) : मंगलवार देर रात पूर्व सांसद पप्पू यादव को वीरपुर जेल भेजा गया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं में आक्रोश के साथ उनके स्वास्थ्य को लेकर मायूसी भी है। मालूम हो कि पटना से मधेपुरा भेजे जाने के बाद पप्पू यादव ने देर रात वीरपुर जेल जाने से पूर्व मधेपुरा कोर्ट में एसीजीएम प्रथम से न्याय की गुहार भी लगाया कि वे फिलहाल कहीं जाने के लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी तवियत बहुत खराब है। तत्काल उसे सदर अस्पताल या मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवा दी जाय। उन्होंने ये भी कहा कि तीन महीने पहले ही उनका सीरियस इलाज हुआ है। जिसमे चिकित्सक ने उन्हें तीन माह बेड रेस्ट करने की सलाह दी है।
बाबजूद कानूनी प्रक्रिया के तहत फिहाल मधेपुरा कोर्ट ने पप्पू यादव को वीरपुर जेल भेज दिया है। देर रात पप्पू यादव के साथ कई कार्यकर्ता भी वीरपुर पहुंचे। जहां जेल गेट के पास पप्पू यादव ने मौजूद प्रशासनिक व जेल अधिकारी से सारी बातें कही। उन्होंने कहा कि उनकी तबियत काफी खराब है। उनका रिपोर्ट फिलहाल कोरोना निगेटिव है। चूंकि कोरोना महामारी का दौर चल रहा है ऐसे में उनकी तबियत अगर बिगड़ी तो जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से भी फिलहाल किसी अस्पताल में शिफ्ट कर उन्हें इलाज मुहैया कराने की गुहार की है। लेकिन कहीं किसी तरह की रियायत नहीं दी गई है। देर रात तकरीबन दो तीन बजे उन्हें जेल के अंदर भेज दिया गया है। पप्पू यादव ने बताया कि उन्हें सुबह के 9 बजे से रात के 1 बजे तक 16 घंटे बैठाकर रखा गया है। जबकि वे शुगर के मरीज हैं। पांव की पूर्व में सर्जरी हुई थी। एक माह पहले गोल ब्लाडर की सर्जरी हुई है। उन्हें पूरा आराम करने की डॉक्टरी सलाह दी गयी थी। बाबजूद उन्हें जेल में डाल दिया गया है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि गोल ब्लाडर के ऑपरेशन वाले स्थान पर पप्पू यादव को दर्द हो रही है। जिससे उन्हें कई तरह की आशंकाएं होने लगी है। इस बात को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी मायूसी है।
आज पप्पू यादव ने ट्वीट कर कुछ जानकारी साझा की ।