News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ वीरपुर जेल से डीएमसीएच भेजे गए पूर्व सांसद पप्पू यादव

✍️  अमरेश कुमार, सुपौल

 

बीरपुर (सुपौल) : पूर्व सांसद पप्पू यादव को आज वीरपुर जेल से दरभंगा मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद पप्पू यादव के स्वास्थ्य को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है। इस दौरान काफी संख्यां में जाप कार्यकर्ता वीरपुर में मौजूद थे। जहां से आज पप्पू यादव को डीएमसीएच के लिए रवाना किया गया है। मालूम हो कि कल पप्पू यादव ने ट्वीट कर ये जानकारी साझा किया था कि उन्हें जेल में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर कमोट और अन्य चीजों की सुविधा जेल में नहीं रहने जे कारण वे भूख हड़ताल पर हैं। जिसके बाद प्रशासन द्वारा पहल की गई और मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल उन्हें खास कर उनके स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए आज उन्हें डीएमसीएच भेज दिया गया है। यह जानकारी जाप के जिला उपाध्यक्ष सुभाष यादव ने साझा किया है। उन्होंने यह बहु कहा है कि सरकार उनके साथ साजिश कर रही है। चेतावनी भरे लहजे में उन्होंने ये भी कहा कि पप्पू यादव को कुछ भी हुआ तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।