ग्रेटर नोएडा/ राष्ट्रीय कथावाचक माधव जी महाराज आज सूरजपुर में करेंगे सत्संग
✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव
करेंगे सनातन संस्कृति का प्रसार और आस्था का संचार
ग्रेटर नोएडा : अर्पण सेवा संस्थान ट्रस्ट वृंदावन, अखंड भक्ति सत्संग यात्रा के तहत आज सूरजपुर बाराही मन्दिर मार्ग स्थित राजू नागर के आवास पर राष्ट्रीय कथावाचक सदगुरुदेव नरेंद्र माधव जी महाराज अपने श्रीमुख से ज्ञान गंगा की अमृत वर्षा कर भक्तों को निहाल करेंगे। स्थानीय भक्तों द्वारा आयोजित इस सत्संग में भाग लेने के लिए श्री माधव जी महाराज कल देर शाम धर्मविदों की टोली के साथ सूरजपुर पहुंच गए हैं।
उल्लेखनीय है कि सनातन धर्म व संस्कृति के प्रसार के प्रति कृत संकल्पित अखंड भक्ति सत्संग यात्रा द्वारा इस पूर्व निर्धारित सत्संग कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं जिसे आज अपराह्न 12 बजे क्रियान्वित किया जाएगा।
आयोजन में लगे भक्तों ने क्षेत्रीय श्रद्धालुओं से अपील की है कि आज दोपहर 12 बजे बाराही मन्दिर मार्ग स्थित मनोहर किराना के निकट राजू नागर के आवास पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनायें और शिक्षाविद, धर्मविद श्री माधव जी महाराज के धार्मिक विचारों को आत्मसात करें। सत्संग कार्यक्रम में आयोजको ने कोविड नियमो को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम करने के साथ श्रद्धालुओं को मास्क की सख्त हिदायत दी है। आयोजको ने दैहिक दूरी के लिए बैठने की व्यवस्था के साथ सेनेटाइजर व हैंडवास की भी व्यवस्था की है।