News4All

Latest Online Breaking News

ग्रेटर नोएडा/ नगर के बिगड़ते हालात को लेकर समाजसेवी साधना सिन्हा ने अथॉरिटी के सीइओ को लिखा खुला ख़त

✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव

 

ग्रेटर नोएडा : वर्तमान में शहरों या गाँवों का निरंतर विकास हो रहा है । कुछ जगहों का तो वास्तविक विकास हुआ है पर कुछ जगहों का कागज़ी विकास हुआ है । ग्रेटर नोएडा के विकास की बात अगर की जाए तो समाजसेवी साधना सिन्हा की नज़रों में कागजी विकास हुआ है । नगर के बिगड़ते हालात को लेकर आम जन की तरफ से महिला शक्ति सामाजिक समिति की अध्यक्षा, NANHAK फाउंडेशन की फाउंडर सह प्रसिद्ध समाजसेवी साधना सिन्हा ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीइओ नरेंद्र भूषण के नाम एक खुला खत लिखा है । साधना सिन्हा जी ने बताया कि उन्होंने यह खत अथॉरिटी के सीइओ के व्हाट्सएप्प पर भी भेजा है ।

खत के माध्यम से वे सीइओ से कहती हैं कि 20 साल पहले जब हमने यहां प्लॉट ली थी तो इसकी खूबसूरती, इसके सुंदर एवं चौड़ी सड़कें इसके मुख्य आकर्षण थे ! हर सेक्टर में अथॉरिटी की तरफ से चौकीदार हुआ करते थे उनके बैठने की उनके रहने की जगह बनी होती थी और हमें यह सब्जबाग दिखाया गया था की अभी तो बस शुरुआत है आप अगले 10 – 15 सालों में देखिए आपको महसूस होगा की आप सिंगापुर में है । सिंगापुर ना सही पर हमारी आपसे दरख्वास्त है , विनती है एवं सविनय निवेदन है की हमारी पुरानी ग्रेटर नोएडा को कम से कम बरकरार रखा जाए.,हर सेक्टर के पार्कों की दुर्दशा हर दिन सेक्टरों के निवासी आपको या संबंधित अधिकारियों को अवगत कराते रहते हैं! सड़कों की दुर्दशा आते जाते आपको स्वयं भी देखने को मिलता होगा । आप कई क्षेत्रों में काफी अच्छा काम कर रहे हैं जिसकी हम सब हमेशा प्रशंसा करते हैं किंतु हम आपका ध्यान अपनी पुरानी व्यवस्था की ओर दिलाना चाहते हैं शहर के हर रोड, यहां की ग्रीनरी को बेहतर नहीं तो कम से कम पूर्ववत सुव्यवस्थित की जाए! अपना शहर जिस पर हमें नाज होता था वह फिर से अपनी वास्तविक स्थिति में लौट आए । हर पार्क निवासियों के घूमने लायक हो, बच्चों के खेलने लायक हो और जो भी पेड़ पौधे जहां भी लगे हुए हो उसकी छटाइ एवं रखरखाव समय से की जाए ।

आगे वे लिखती हैं कि इन सबसे अलग एक बात और…. बहुत सारे सेक्टरों में आरडब्ल्यूए बन चुके हैं जो कि अपनी अपनी सुरक्षा की जिम्मेवारी लगभग उठाते हैं लेकिन हम आपका ध्यान उन सेक्टरों की ओर दिलाना चाहते हैं जिनमें आरडब्लूए नहीं है, कारण चाहे जो भी हो लेकिन नहीं है तो क्या ऐसे सेक्टरों के नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेवारी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की नहीं है अगर है तो इसकी व्यवस्था की जाए और अगर नहीं है तो कृपया इसकी सूचना दी जाए निवासियों को कि आप अपनी जान माल की सुरक्षा स्वयं करें ऐसे सेक्टरों में एक नाम सेक्टर बीटा 2 का है जिसकी मैं भी निवासी हूं । सर मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगामी समय में आप शहर की व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने की पूरी कोशिश करेंगे । हम निवासियों की या समाजसेवियों की आपको जब जहां जरूरत हो जिस स्तर पर हमारी सेवा एवं सहयोग की जरूरत हो हम सब हमेशा उपलब्ध हैं ।