ग्रेटर नोएडा/ महिला शक्ति सामाजिक संगठन लगातार कर रही परिवार को जोड़ने का कार्य
पिछले दिनों भी टीम के प्रयासों से एक परिवार को टूटने से बचाया गया
ग्रेटर नोएडा : महिला शक्ति सामाजिक समिति परिवारों के आपसी कलह को सुलझाते हुए उन्हें जोड़ने के लिए वर्षों से प्रयासशील है । इसमें अधिकांश मुद्दों पर उन्हें कामयाबी ही मिली है । पिछले दिनों भी समिति की टीम के प्रयास से एक परिवार टूटने से बचा ।
समिति की अध्यक्षा साधना सिन्हा ने समाज में संदेश देते हुए कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती । वे आगे कहती है कि जैसा कि आप सब जानते हैं कि हमारे पास हर दिन करीब 4 से 5 फोन कॉल्स पारिवारिक समस्याओं पर आते रहते हैं । जिनमें से कई केस तो फोन से ही ऑनलाइन मीटिंग करके सुलझाए जाते हैं और कुछ को हम उन्हें अपनी गामा वन स्थित काउंसलिंग सेंटर में बुलाकर सुलझाते हैं । गत दिनों भी उन्होंने एक पारिवारिक समस्या से जूझ रहे परिवार की समस्या का सुखद समाधान निकाला । पीड़िता पिछले 1 महीने से भी अधिक समय से उनके संपर्क में थी और वे उनकी समस्याओं पर लगातार काम करते रहे । कुछ ऑनलाइन मीटिंग भी हुई । फिर पीड़िता, उनके पति और उनके जेठ समिति की टीम द्वारा बताए हुए समय पर काउंसलिंग सेंटर पहुंचे और पूरी टीम की मेहनत के बाद , पति -पत्नी दोनों ने अपनी गलतियों को समझा और परिवार टूटने से बच गया ।
इस केस की कोऑर्डिनेटर स्मृति दीक्षित , अनामिका मित्तल, शशि कौशिक, विद्या जी, गायत्री राजपूत, सुनीता सिंह ने साथ मिलकर साधना सिन्हा की अध्यक्षता में काफी सूझबूझ के साथ और अपने पुराने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए कार्य को बखूबी अंजाम दिया । इस कार्य के लिए अध्यक्ष ने अपनी पूरी टीम को बधाई दी एवं सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया ।