News4All

Latest Online Breaking News

नोएडा/ महिला शक्ति सामाजिक समिति का महिला जागरूकता अभियान रथ पहुँचा दादरी

नोएडा : गुरुवार को महिला शक्ति सामाजिक समिति की एक टीम महिला जागरूकता अभियान के लिए दादरी पहुंची । करीब 40 से 50 महिलाओं ने इस अभियान में भाग लिया । सर्वप्रथम वहां उपस्थित सभी महिलाओं से यह वादा लिया गया कि हम समाज की असमानता को अपने घर से ही दूर करने की शुरुआत करेंगे । इसके तहत वे लड़के एवं लड़कियों को घर में, बाहर में एक समान अधिकार देना, बच्चों की शिक्षा पर अवश्य जोड़ देना, लड़कियों की शिक्षा बीच में ना रोकना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना आदि बातों का खयाल रखेंगे । इसके अतिरिक्त उपस्थित सभी महिलाओं से यह जानकारी ली गई कि क्या वह कोई काम करना चाहती हैं ?
ज्यादातर महिलाएं घर बैठकर खुद से कुछ ना कुछ करना चाहती थी । टीम ने यह वादा किया कि आगामी होली त्यौहार के बाद महिलाओं को सिलाई से संबंधित काम दिलाएंगे आपको कपड़े यही लाकर मिल जाएंगे और सिलाई के बाद वापस भी लेकर जाएंगे । इसके लिए कुछ के पास तो अपनी मशीनें हैं पर जिनके पास नहीं है  उन्हें सिलाई मशीन उपलब्ध कराई जाएगी ।

अध्यक्ष साधना सिन्हा ने उन्हें यह अवगत कराया कि हमारी टीम किस तरह से घरेलू हिंसा या महिलाओं के किसी भी परेशानी या समस्या में उनके साथ खड़ी होती है । उपस्थित सभी महिलाओं एवं बच्चियों को अपने फोन नंबर उपलब्ध कराएं, इस आश्वासन के साथ कि आपको जब भी जरूरत हो आप बेझिझक हमें कॉल कर सकते हैं । कुछ के आधार कार्ड की समस्या थी उनका समाधान बताया|

इस अवसर पर शशि कौशिक, अनामिका मित्तल ,विद्या जी ,स्मृति दीक्षित, संगीता रावल ,,बॉबी देवी ,,प्रीति बघेल एवं अन्य गणमान्य महिलाएं उपस्थित रही जिन्होंने इस कार्यक्रम में अपना भरपूर योगदान दिया ।