ग्रेटर नोएडा/ विधायक ने मातृशक्ति के हाथों से रिबन कटवाकर किया इंटरलॉक फुटपाथ का शिलान्यास
✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव
कार्यक्रम में मातृशक्ति को भी किया गया सम्मानित
ग्रेटर नोएडा : जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी3 में फुटपाथ पर इंटरलॉक पत्थर लगाए जाने के कार्यक्रम का शिलान्यास बड़े धूमधाम से किया जिसमें उन्होंने यह घोषणा करते हुए कि हम मिशन मातृ शक्ति पूरे राज्य में चला रहे हैं और हम हर जगह महिलाओं का मातृशक्ति का मान सम्मान रखते हैं और देते हैं । अतः इस प्रोग्राम का रिबन महिला शक्ति के अध्यक्ष साधना सिन्हा काटेंगे। उन्होंने गौतमबुध नगर की सशक्त महिलाओं की संगठन महिला शक्ति सामाजिक समिति को सम्मान देते हुए यह अवसर समिति अध्यक्ष साधना सिन्हा को प्रदान किया।
इस दौरान समिति की अध्यक्ष श्रीमती सिन्हा ने महिलाओं के सम्मान में कार्यरत विधायक श्री सिंह व योगी सरकार को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।