News4All

Latest Online Breaking News

दरभंगा/ सी एम कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र द्वारा जनवरी-21 सत्र के अध्येताओं का इंडक्शन कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित

✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)

इग्नू न्यूनतम दर पर सब को समान व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देनेवाला दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय- डा शंभू शरण

इंडक्शन कार्यक्रम पूर्णतः उचित जानकारी प्रदान कर विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु करता है प्रेरित- डा राजीव कुमार

अंतरराष्ट्रीय स्तरीय विश्वविद्यालय इग्नू छात्रों तक पहुँच बनाकर शिक्षा का करता है लोकतांत्रीरण- प्रो विश्वनाथ

विश्वस्तरीय अध्ययन-सामग्री की उपलब्धता युक्त इग्नू देता है प्रमाण पत्र के साथ उत्तम शिक्षा भी- प्रो कमलेश कुमार

100 से अधिक प्रतिभागियों के प्रश्नों का समुए उत्तर देकर डा राजीव कुमार ने समस्याओं का किया निदान

दरभंगा : इग्नू दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है, जहां छात्र को लर्नर्स तथा शिक्षक को काउंसलर कहा जाता है। इग्नू सभी के लिए खुली शिक्षा-व्यवस्था है जो उच्च, तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने वाला न केवल विद्यार्थी-संख्या की दृष्टि से, बल्कि अध्ययन-गुणवत्ता की दृष्टि से भी विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। इसे गत जनवरी में नैक द्वारा ए प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ है। उक्त बातें इग्नू क्षेत्रीय केंद्र,दरभंगा के वरीय निदेशक डा शंभू शरण सिंह ने सी एम कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में आयोजित जनवरी- 2021 सत्र में नामांकित विद्यार्थियों के इंडक्शन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कहा। डॉ सिंह ने कहा कि इग्नू का लक्ष्य कम लागत में अधिक से अधिक लोगों को उत्तम शिक्षा प्रदान करना है। इग्नू विद्यार्थियों के घर तक शिक्षा को पहुंचाता है। कोरोना काल में भी इग्नू ने शिक्षा हेतु सराहनीय कार्य किया है। इग्नू छात्रों में अध्ययन,लेखन तथा मूल्यांकन की कौशल का विकास करता है।

मुख्य वक्ता के रूप में सहायक निदेशक डा राजीव कुमार ने कहा कि इंडक्शन कार्यक्रम विविध जानकारी प्रदानकर विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु प्रेरित करता है। इसके द्वारा छात्र अपने शिक्षकों एवं साथियों को बेहतर ढंग से जान पाते हैं। इग्नू के अध्येता अन्य विद्यार्थियों की अपेक्षा अधिक आत्मनिर्भर होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से इंटरनेट व मीडिया के सकारात्मक उपयोग पर बल देते हुए विद्यार्थियों की सभी प्रश्नों का समुचित उत्तर दे देकर उनकी समस्त समस्याओं को दूर किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में जी डी कॉलेज,बेगूसराय के इग्नू समन्वयक प्रो कमलेश कुमार ने कहा कि विश्वस्तरीय अध्ययन सामग्री की उपलब्धता कराने वाला इग्नू विद्यार्थियों को न केवल प्रमाण पत्र, बल्कि उत्तम शिक्षा भी देता है। उन्होंने हर विद्यार्थियों में मौजूद पर्याप्त क्षमता का उल्लेख करते हुए उनसे स्वाध्याय, लेखन तथा प्राप्त ज्ञान को साझा करने का आह्वान किया।

विशिष्ट वक्ता के रूप में केसीटीसी कॉलेज चावल के इग्नू सहायक समन्वयक डा अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि इंडक्शन कार्यक्रम से छात्र अपने साथियों एवं शिक्षकों से जोड़ते हैं। उन्होंने इंडक्शन प्रोग्राम के सफल संचालन हेतु सी एम कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र की सराहना करते हुए बधाई दी।

अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा ने कहा कि इग्नू अंतरराष्ट्रीय स्तरीय विश्वविद्यालय है जो शिक्षा का लोकतंत्रीकरण कर उसे छात्रों के द्वार तक पहुंचाता है। उन्होंने इग्नू में नामांकन हेतु छात्रों को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि इग्नू के अध्ययन-सामग्री के अध्ययन से उनके शैक्षणिक जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा। हमें ईर्ष्या- द्वेष भुलाकर सत्य और मेहनत के बल पर आगे बढ़ना चाहिए।

इंडक्शन कार्यक्रम में राजीव रंजन, मोमित लाल, डा सविता कुमारी, डा शंभू मंडल, डा बीरेंद्र कुमार झा, राजकुमार गणेशन, विजय कुमार पंडित, उदित, शैलेंद्र,  विकास, प्रणव, सुनंदा, दिवेश, गौतम, अपर्णा, वेद प्रकाश, काजल, रोहित, आकांक्षा, अभिषेक, जयश्री, अमन, अमृत, अनामिका, अंशु, अनुराधा, विनोद, ब्रजेश, दीपक,  दीपेश, हर्ष, जागृति, लवली, लक्ष्मी, महिमा, मनोहर, मोहित, नवीन, मुकेश, नित्यानंद, विका, विशाल, वर्षा, त्रिलोक, सुष्मिता, सुरभि, सुनंदा, सुमित, सोनू, स्मृति, सिद्धि, स्वेता, शिप्रा, शैलेंद्र, शबाना, सर्वेश, रोहित, रि्षि, रंजू, राजू, प्रीति व रश्मि सहित एक सौ से अधिक शिक्षकों, सहायकों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।

विषय प्रवेश इग्नू सहायक समन्वयक डा शिशिर कुमार झा ने किया।वहीं सी एम कॉलेज के इग्नू समन्वयक डा आर एन चौरसिया ने अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि सहायक समन्वयक डा शैलेंद्र श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।