चंडीगढ़/ माँ जानकी सेवा सेवा समिति के नीतीश कुशवाहा दरभंगा में हुए सम्मानित
चंडीगढ़/दरभंगा : माँ जानकी सेवा समिति, चंडीगढ़ ट्राईसिटी के सबसे युवा संस्थापक सदस्य नीतीश कुशवाहा को दरभंगा में आयोजित दरभंगा महोत्सव में सम्मानित किया गया । नीतीश को यह सम्मान शनिवार को आयोजित महोत्सव के दौरान उनके द्वारा मिथिला, मैथिली के लिए किए गए सराहनीय कार्यों के लिए दिया गया । ज्ञात हो कि नीतीश मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिला अंतर्गत बाबूबरही, जगन्नाथपुर के निवासी हैं ।
सम्मान प्राप्त होने के बाद नीतीश कुशवाहा ने सभी आयोजकों के आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से लोगों का मिथिला व मैथिली के प्रति झुकाव बढ़ता है । उनके लिए इतने कम उम्र में यह सम्मान पाना बड़े ही गौरव की बात है । आगे उन्होंने कहा कि वे कहीं भी रहेंगे लेकिन अपने मातृभूमि अर्थात मिथिला, मैथिली के विकास के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे ।