चंडीगढ़/ सेक्टर 45 C के सनातन धर्म मंदिर का चुनाव संपन्न : दो तिहाई बहुमत से हर्ष कुमार बने प्रधान
✍️ अजय कुमार, चंडीगढ़
चंडीगढ़ : सेक्टर 45C स्थित सनातन धर्म मंदिर में सोमवार को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ । 113 सदस्यों में से सिर्फ 84 लोगों ने मतदान किया । प्रधान पद के लिए हर्ष कुमार को लगभग दो तिहाई मत अर्थात 56 वोट मिले एवं शिवकुमार कौशिक को 28 वोट मिले । जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल बन गया ढोल नगाड़े की थाप पर नाचने लगे और जय श्री राम के तथा जय वीर बजरंगी के नारे लगने लगे ।
नवनिर्वाचित प्रधान हर्ष कुमार ने कहा कि वह सब को साथ लेकर चलेंगे नई टीम बनाएंगे एवं मंदिर की खूबसूरती के लिए जो भी व्यवस्था करनी पड़ी वह करेंगें। नव निर्वाचित प्रधान हर्ष कुमार ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए मन्दिर सभा के चेयरमैन विजय राणा, सभी सदस्यों, पुलिस प्रशासन, तीनों रिटर्निंग ऑफिसर व आए हुए सभी स्थानीय लोगों का धन्यवाद किया तथा मन्दिर की बेहतरी के लिए सभी को साथ लेकर चलने की बात कही।