News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ पंजाब के करप्ट सिस्टम के खिलाफ लामबंद हुई सामाजिक संस्थाएं

किसान यूनियनों ने दिया एक हफ्ते का अल्टीमेट

चंडीगढ़ : पंजाब एजेंडा फोरम , पंजाब अगेंस्ट करप्शन भारतीय किसान यूनियन भूपेंद्र मान व पुआध , क्रांतिकारी किसान यूनियन , एडवोकेट व आरटीआई कार्यकर्ता वीरवार को इकट्ठे हुए और चंडीगढ़ प्रेस क्लब में सामूहिक रूप से पत्रकार वार्ता के दौरान पंजाब में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोला है। इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी ने कहा कि उनकी लड़ाई पंजाब के करप्ट सिस्टम के खिलाफ है। गौरतलब है कि आज सभी संस्थाओं के पदाधिकारी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सच्चे प्रहरी राजेंद्र तगड़ व सामाजिक कार्यकर्ता सतनाम सिंह दाओं के समर्थन में एकत्र हुए थे और उन्होंने कहा कि सभी किसान यूनियन सरकार को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दे रहे हैं वरना मजबूरन पंजाब के ‘करप्ट सिस्टम’ के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आज पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान को एक ज्ञापन पत्र भी देने जा रहे हैं।

इस मौके पर सतनाम सिंह राजिंदर तगगड़ ने कहा कि वह समाज के विभिन्न वर्गों को सरकार की करप्ट पॉलिसी से उबारने के लिए कई वर्षों से समाज के उत्थान में लगे हैं लेकिन सरकार उल्टे उन्हें ही अपने शिकंजे में कसने की तैयारी कर रही है , इसके खिलाफ अब उन्होंने संघर्ष छेड़ दिया है ।