पटना/ साहित्यकार संजय कुमार अम्बष्ट के नाम एक और उपलब्धि : प्राप्त किया नव उदित साहित्यकार सम्मान
बहुमुखी प्रतिभा के धनी संजय कुमार अम्बष्ट पूर्व में भी पा चुके हैं दर्जनों सम्मान
पटना / भोपाल : बिहार सचिवालय टीम के सदस्य और लघु जल संसाधन विभाग के लिपिक विश्व कीर्तिमान अलंकृत प्रतिभागी कवि संजय कुमार अम्बष्ट नव उदित पब्लिकेशन, ग्वालियर (मध्यप्रदेश) द्वारा शुभ शालीन स्प्रिंग्स (होटल), भोपाल (मध्यप्रदेश) के प्रांगण में 18 जून को आयोजित विश्व प्रसिद्ध नव उदित साहित्यकार सम्मान, 2023 समारोह में सम्मानित किए गए । इस विशेष कार्यक्रम में आयोजित कवि सम्मेलन समारोह में अरविंद गुप्ता (संयुक्त निदेशक, वित्त मंत्रालय), श्रीमती वासंती आठया (संयुक्त निदेशक, वित्त मंत्रालय), श्रीमती प्रियंका पालीवाल (जीएम, नागरिक आपूर्ति निगम) के कर कमलों द्वारा अम्बष्ट को विश्व प्रसिद्ध नव उदित साहित्यकार सम्मान, 2023 से नवाज़ा गया । उन्हें सम्मानस्वरूप एक स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र दिया गया ।
कार्यक्रम के दौरान श्री अम्बष्ट के काव्य पाठ सह गजल से उपस्थित 200 से अधिक साहित्यकार व कवि मंत्र मुग्ध हो गए । ज्ञात हो कि अम्बष्ट को पूर्व में भी साहित्य के क्षेत्र में कई अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय सम्मान और कला और समाज सेवा के क्षेत्र में कई राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त है । पिछले दिनों ही अखिल भारतीय लघु नाट्य एवं नृत्य प्रतियोगिता, शिमला में बिहार सचिवालय टीम की प्रस्तुति मास्टर गणेशी राम में डिप्टी साहब की भूमिका में इनकी बेहतरीन अदाकारी ने सर्वश्रेष्ठ हास्य नाटक पुरस्कार दिलाया ।
भोपाल में पुरस्कार प्राप्त करने के बाद पटना आने पर बिहार सचिवालय टीम मैनेजर गौतम कुमार, कंवेनर नित्यानंद सिंह, सदस्य मुकेश कुमार, सरोज कुमार पूर्व सदस्य नंदलाला सिंह सहित आने बंधु बांधवों ने संजय कुमार अम्बष्ट को बधाई दी ।