News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मिशन 60 के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

पिरामल फाउण्डेशन द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

बुनियादी ढांचे के साथ-साथ अधिकारियों का क्षमता विकास भी मिशन 60 का हिस्सा

सुपौल : मिशन 60 के तहत राज्य स्वास्थ्य समिति न केवल जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं के बुनियादी ढांचे में सुधार कर रही बल्कि जिला अस्पताल के अधिकारियों की क्षमता विकास की भी पहल की है। जहां वे स्वास्थ्य लक्ष्यों और कार्यक्रमों को पूरा करने के लिए एक टीम के रूप में काम करने में सक्षम हों। इस संबंध में पिरामल फाउण्डेशन ने टीम निर्माण एवं परिवर्त्तन प्रबंधन कौशल पर विशेष ध्यान देने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए क्षमता विकास कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके तहत पिरामल फाण्डेशन द्वारा सोमवार को व्यक्तिगत परिवर्त्तन और टीम बिल्डिंग कार्यशाला जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सदर अस्पताल, सुपौल के कमरा न0- 213 में आयोजित की गई ।

कार्याशाला में जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो0 मिन्नतुल्लाह, जिला कार्यक्रम समन्वयक बालकृष्ण चौधरी, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने हिस्सा लिया। पिरामल फाउण्डेशन की ओर से यह प्रशिक्षण साइस्ता फिरोज एवं तृप्ति मिश्रा के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर पिरामल फाण्डेशन के राज्य समन्वयक कृष्णा भारती, क्षेत्रीय समन्वयक नीलम पाठक, जिला समन्वयक शमसाद आलम, आदि मौजूद रहे।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो0 मिन्नतुल्लाह ने बताया मिशन 60 के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में सदर अस्पताल सुपौल प्रांगण के बुनियादी ढांचे में सुधार की दिशा में साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, एम्बुलेंस सेवाओं को सुदृढीकरण किया गया है। वहीं प्रांगण का सौन्दर्यीकरण भी किया जा रहा है। अस्पताल परिसर में पेयजल, विभिन्न विभागों को इण्टरकॉम सुविधा से लैस, सप्ताह के सभी दिन 24 घंटे की सुविधाओं को और मजबूत करने की दिशा में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है।

कार्यशाला में भाग ले रहे जिला कार्यक्रम समन्वयक बालकृष्ण चौधरी ने बताया पिरामल फाण्डेशन द्वारा स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मियों को दिया गया यह प्रशिक्षण व्यक्तिगत परिवर्त्तन और टीम नेतृत्व का कौशल विकसित करने में महत्वपूर्ण साबित होगा । यह प्रशिक्षण अधिकारियों व कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग के मिशन व लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने और संगठनात्मक परिवर्त्तन लाने के लिए सेवा भाव विकसित करने की प्रेरणा से सुसज्जित व संवर्धित करेगा। इस प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करते हुए व्यक्तित्व परिवर्त्तन और टीम बिल्डिंग के लिए सदर अस्पताल टीम को सक्षम किया गया।