ग्रेटर नोएडा/ डांस टीचर पाकर खुशी से थिरकने लगे बिगनिंग मिशन के बच्चों के पाँव
✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव
ग्रेटर नोएडा : बिगिनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर के बच्चों, की निशुल्क शिक्षा, शिक्षा से जुड़ी सभी सामग्री, कपड़े एवं खाने पीने का निरंतर ध्यान रखने के अलावा नन्हक फाउंडेशन ने नए साल में नई डांस टीचर नियुक्त कर सेंटर के बच्चों को प्रतिभा निखारने का सराहनीय प्रयास किया है ।
डांस क्लास के पहले दिन ही चहकते, चमकते बच्चों ने टीचर एवं समाजसेवियों का दिल जीत लिया । नवनियुक्त डांस टीचर श्वेता ने एक बहुत ही प्रतिभाशाली एवं व्यस्त डांस टीचर होने के बावजूद समाज सेवा की इच्छा एवं प्रेम भाव के कारण स्वयं आगे बढ़ कर यह जिम्मेवारी ली है। उनके इस प्रेरणादायी कदम से प्रफुल्लित नन्हक फाउंडेशन से जुड़े सभी लोगो ने निःस्वार्थ भाव से आगे आईं टीचर श्वेता के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया!
इस मौके पर नन्हक फाउंडेशन की संस्थापक व ग्रेटर नोएडा की प्रसिद्ध महिला समाजसेवी साधना सिन्हा सहित अन्य क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति व बच्चे उपस्थित रहे।