नई दिल्ली/ “उत्कृष्ट नारी सम्मान” से विभूषित हुई एनसीआर की मातृशक्तियां
✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव
नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजिका अंशुमाली सिन्हा को भी किया गया सम्मानित
अंशुमाली सिन्हा का नारी उत्कृष्ट सम्मान से अलंकृत होना नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी के लिए गर्व की बात : विवेक श्रीवास्तव
दिल्ली एनसीआर : सुर, झंकार व सुरीली फाउंडेशन्स के संयुक्त तत्वावधान में “महासंग्राम नारी शक्ति एक्सेलेन्स अवार्ड” का आयोजन कर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही सामाजिक, सांस्कृतिक सरोकारों से जुड़ी एक दर्जन मातृ शक्तियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। नारी शक्तियों के सम्मान में सुर – संगीत से सजी इस महफ़िल में विशिष्ट अतिथि एबीपी चैनल के “सनसनी” के एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी रहे।
राष्ट्रीय राजधानी के आईटीओ स्थित प्यारेलाल भवन सभागार में सजी सुर – संगीत की इस महफ़िल में महिलाओं को नारी सम्मान से विभूषित कर आयोजकों ने नारी सशक्तिकरण की दिशा में सकारात्मक, सार्थक कदम बढ़ाया । नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजिका अंशुमाली सिन्हा, नीति आयोग की न्यू एजुकेशन पॉलिसी की ग्लोबल कॉन्फ्लुएंस की पैनलिस्ट नलिनी अस्थाना को महिला शक्ति एवार्ड से अलंकृत किया गया ।एसजी म्यूजिकल की फाउंडर डायरेक्टर, ऑर्गनाइजर संध्या गांधी, जया प्रयास हेल्प फाउंडेशन की जया बत्रा, दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर किरण सेठी, अंतर्राष्ट्रीय पिस्टल शूटर कनिका सिसोदिया, समाजसेविका वर्षा देव, नर्स किरण यादव, कथक ड्रामा डिजाइनर डायरेक्टर प्रतिभा सिंह, एनसीपी की उपाध्यक्ष कविता भारद्वाज, माँ शक्ति संस्था अध्यक्ष एड. अनीता गुप्ता, समाजसेविका ज्योति शर्मा आदि नारी शक्तियों को उनके क्षेत्रों में प्रेरणादायी योगदानों को लेकर नारी शक्ति सम्मान से विभूषित किया गया।
इस अवसर पर द वॉइस ऑफ इंडिया के विजेता फरहान साबिर, बॉलीवुड सिंगर संजीव सूरी, ममता श्रीवास्तव, शिरोमणि वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक सौरभ अस्थाना सहित दर्जनों गणमान्य लोग सक्रिय रूप से उपस्थिति दर्ज करवाते हुए प्रतिभाओं का उत्साह बढ़ाते रहे ।
गीत – संगीत व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय माँ सरस्वती की वरद पुत्री, नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी की सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजिका अंशुमाली सिन्हा को सम्मानित करते ही समूचा सभागार करतल ध्वनि से गूंज गया। कमेटी में सक्रिय श्रीमती सिन्हा सामाजिक सरोकारों से जुड़कर निःस्वार्थ व समर्पण भाव से सेवा के माध्यम से सामाजिक विकास के लिए ततपर रहती हैं। गीत – संगीत इनका बेहद रुचिकर विषय है विभिन्न पर्वो , तीज त्योहारों पर भोजपुरी व अन्य भाषाओं में वीडियो जारी कर अपने आस्था गीतों से धार्मिक सन्देश देती हैं। ने.का.ए.क. के कायस्थ प्रतिभा विकास वर्चुवल कार्यक्रम श्रंखला “द राइजिंग कायस्थ स्टार्स” में भी इनका सराहनीय योगदान रहा है ।
समाज व संगीत में उल्लेखनीय कार्यो के चलते उत्कृष्ट नारी सम्मान से अलंकृत नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी की प्रदेश सांस्कृतिक संयोजिका अंशुमाली सिन्हा के सम्मानित होने पर कायस्थ समाज ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय जनसम्पर्क संयोजक विवेक श्रीवास्तव ने कहा है कि यह कमेटी के लिए बड़े गर्व की बात है। उन्होंने आयोजको को साधुवाद देते हुए कहा है कि महिला सशक्तिकरण व नारी उत्थान की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है । श्रीमती सिन्हा के सम्मानित होने के बाद कायस्थ समाज की बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है। विभिन्न मंचो से सैकड़ो कायस्थों ने श्रीमती सिन्हा को शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम भविष्य की कामना की है ।