ग्रेटर नोएडा/ नन्हक फाउंडेशन ने बिगिनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर में मनाया गणतंत्र दिवस
✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव
ग्रेटर नोएडा : 73वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नन्हक फाउंडेशन द्वारा संचालित बिगिनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर में कल ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में यहां पढ़ने वाले कमजोर आर्थिक परिवार के बच्चों के साथ साथ फाउंडेशन के पदाधिकारी रोहित प्रियदर्शी ,विकास सक्सेना, अंकिता सिंह, ममता पांडे, श्वेता, सलीका सिन्हा, सत्येंद्र जी एवं साधना सिन्हा के अतिरिक्त श्रीमती माही जी, अनु सैनी, ज्योति सिंह जी, राजकुमार सिंह जी सान्या सिन्हा ,तन्वी थरेजा, जयशंकर शर्मा सुमन शर्मा तथा इन बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे रहे|
ध्वजारोहण के उपरांत बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत मनमोहक नाट्य एवं नृत्य प्रस्तुति से उपस्थित सभी सम्मानित सभी लोगों का दिल जीत लिया|एडवोकेट विकास सक्सेना ने बच्चों की सुंदर प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध होकर फाउंडेशन को 11 सो रुपए की नकद राशि भेंट की साथ मैं उन्होंने बच्चों से वादा किया कि मैं आज शाम ही आपके लिए एक म्यूजिक सिस्टम लेकर आऊंगा जो कि आपका अपना होगा ताकि आपकी नृत्य संगीत की शिक्षा अबाधित रूप से चलती रहे सभी बच्चों को जलपान के डब्बे सलीका सिन्हा की तरफ से उनके जन्मदिन पर दिया गया साथ ही अन्य कई लोगों ने बच्चों को बिस्किट के टॉफी आदि बांटे।