ग्रेटर नोएडा/ ऐस सिटी सोसायटी के श्रद्धालुओं ने अगले वर्ष पुनर्आगमन की कामना के साथ दी गणपति बप्पा को भक्तिमयी विदाई
✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऐस सिटी सोसायटी के अगाध आस्था से सराबोर श्रद्धालुओं विध्नहर्ता भगवान गणेश के अगले वर्ष पुनर्आगमन की कामना के साथ उन्हें भक्तिमयी विदाई दी ।
विगत 3 वर्षों से चले आ रहे गणेश महोत्सव को इस वर्ष भी ऐस सिटी निवासीयों ने बड़े धूम धाम से मनाया । इसमें लगभग सभी भक्तगण कोविड 19 से स्वसुरक्षा के सभी सरकारी नियमों का पालन करते नजर आए ।
सोसाइटी निवासी श्री सत्येन चोकसे जी की अगुवाई मे इस वर्ष भी गणपति बप्पा का आगमन बड़ी धूम धाम से सोसाइटी निवासियो ने किया। दो दिन पूर्व ही बप्पा का आगमन सत्येन जी के निवास पर हुआ था और कल बप्पा का विसर्जन भी भक्तों ने बड़े धूम धाम से किया। तीन वर्षों से लगातार ऐस सिटी निवासी बप्पा का स्वागत कर रहे है। वर्ष 2019 मे सोसाइटी प्रांगण मे स्थित मंदिर मे 7 दिनों के लिए गणपति बप्पा की स्थापना हुई थी और वर्ष 2020 मे करोना की वजह से सत्येन जी के फ्लैट मे 3 दिनों के लिए इसे स्थापित की गई थी । इस भक्तिमय पूजन कार्यक्रम में सोसाइटी निवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था और जिसकी धूम पूरे नोएडा एक्सटेंशन मे थी । साथ ही आस पास की सोसाइटी से भी लोग बप्पा के दर्शन करने आये थे।
विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी सोसाइटी निवासी उदय पाठक ,भोला प्रसाद ( सनी), राहुल शर्मा , विवेक श्रीवास्तव, पीयूष कुमार, स्वर्ण कमल, विशाल श्रीवास्तव, पीयूष श्रीवास्तव, शशांक, दीनदयाल, मनोज, अंजनी, सौरभ, अमर जी, मीना जी, संदीप, सुनील , मनीष ठाकुर, प्रवेश, हृदय, ,पंकज, कुलदीप एवं बहुत से भक्त बप्पा के सोसाइटी आगमन से लेकर विसर्जन तक बहुत उत्साहित नजर आए और पूरी सोसाइटी गणपति बप्पा मोरया के आवाहन से गूंज उठी।
नम आंखों के साथ सभी निवासियो ने बप्पा का विसर्जन किया और अगले वर्ष भी आने का आह्वान किया।