News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ जिला अंतर्गत बायसी में जन्मे प्रसिद्व पार्श्वगायक उदित नारायण को जिला प्रशासन के सम्मानित : ग्रामीण

✍️ राजीव मिश्रा, राघोपुर (सुपौल)

 

कोसी के लाल उदित नारायण के नाम पर हो सड़क व चौराहे के नामकरण

 

राघोपुर (सुपौल) : प्रखंड अंतर्गत बायसी पंचायत के जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों सहित अनेक गणमान्य लोगों ने प्रसिद्ध पार्श्व गायक उदित नारायण के नाम पर बायसी पंचायत के किसी चौक या सड़क का नाम रखने की मांग की है । उनलोगों ने कहा कि उन्हें गर्व है कि प्रसिद्ध पार्श्वगायक उदित नारायण झा का जन्म उनके समाज मे हुआ है । पंचायत की मुखिया लाजवंती रुपम, प्रो. शिवनंदन यादव, पूर्व पंसस राजकुमार गुरुमैता, तारानंद यादव, सरपंच रीता देवी, जनार्दन मिश्र, चंदकिशोर मिश्र, राजीव सिंह सहित अन्य लोगों ने डीएम से जिलास्तर पर समारोह आयोजित कर उदित नारायण को सम्मानित करने तथा उनके नाम से बायसी पंचायत के किसी चौक या सड़क का नाम रखने की मांग जोर-शोर से उठाई है।

ग्रामीणों ने कहा कि पार्श्व गायक मीडिया के माध्यम से कई बार कह चुके हैं कि उनका जन्मस्थली सुपौल जिला के बायसी गांव है । यह हम सब के लिए गर्व की बात है। इसलिए जल्द से जल्द उनके सम्मान में बायसी पंचायत के किसी सड़क या चौराहे का नामकरण कोसी के लाल उदित नारायण के नाम से किया जाना चाहिए ।