News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ डीएम व एसपी ने सिकरहट्टा, मझारे में कोसी के टूटे तटबंध का किया मुआयना

✍️  अमरेश कुमार, सुपौल (बिहार)

निर्मली (सुपौल) : उफनाई कोसी ने सिकरहटा – मझारी निम्न बांध को 22.08 km छुटियाही गाँव के समीप बीती देर रात तोड़ दिया है। जिससे पश्चिमी कोसी तटबंध के अंदर कइ गाँव मे बाढ़ का पानी फैल गया है। मामला सुपौल जिले के निर्मली अनुमंडल क्षेत्र का है।जहां मझारी चौक से डगमारा चौक को जोड़ने वाली निम्न बांध कोशी नदी के पानी के प्रेसर के कारण टूट गयी जिससे निर्मली ब्लॉक के डगमारा, दिघीया, बेला सिंगारपुर मोती, मझारी, हरियाही पंचायत के साथ मधुबनी जिले के कुछ भाग में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है।

आज जिलाधिकारी महेंद्र कुमार एवं एसपी मनोज कुमार ने स्वयं उक्त स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया और माइकिंग करवाकर लोगों को आवश्यक सलाह दी । ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घट सके। डीएम महेंद्र कुमार ने बताया कि कोशी के सीपेज से रिंग बांध टूटा है । बाँध के मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है ।