सुपौल/ कई मुद्दों को लेकर राजद के प्रदर्शन लगातार जारी
✍️ अमरेश कुमार, सुपौल (बिहार)
बैलगाड़ी व साइकिल यात्रा के साथ किया गया प्रदर्शन
मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का फूंका गया पुतला
सुपौल : राज्य व केंद्र सरकारों के द्वारा डीजल पेट्रोल और गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के साथ कमरतोड़ महंगाई के विरोध में राजद के द्वारा सोमवार को सदर मुख्यालय बाजार में सड़क मार्च प्रदर्शन और नुक्कड़ सभा के साथ सीएम और पीएम का पुतला दहन किया गया। जिलाध्यक्ष महेंद्र नारायण सरदार के अध्यक्षता में सम्पन्न विरोध मार्च में राजद के तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर पूर्व विधायक यदुवंश प्रसाद यादव, जिला प्रभारी देव किशोर यादव व राजद नेता सह पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार भी शामिल हुए।
मालूम हो कि राजद आलाकमान के निर्देश पर बेतहाशा बढ़ती महंगाई को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के विरोध में आहूत यह प्रदर्शन सदर बाजार स्थित राजद कार्यालय से शुरू होकर बाजार के विभिन्न मार्गों में भ्रमण किया। जिसमें बैलगाड़ी, बाइक और साइकिल के साथ कार्यकर्ताओं ने सड़क मार्च करते हुए सरकार के विरोध में नारेवाजी और प्रदर्शन किया । जिसके बाद लोहिया चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें बढ़ती महंगाई को लेकर नेताओं ने अपने विचार आम लोगों से साझा किया। जिसके बाद सरकार विरोधी नारेवाजी के साथ लोहिया चौक पर सीएम नीतीश कुमार व पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कमर तोड़ महंगाई के कारण आम जनता की हालत चरमरा गई है। आम जनता महंगाई से त्रस्त है और सरकारें अपनी मनमानी करने में व्यस्त है। कहा कि महंगाई का यही हाल रहा तो आम लोगों का जीना दूभर हो जाएगा। इसके लिए उन्होंने राज्य और केंद्र सरकारों को दोषी ठहराया है। साथ ही आम जनता से अपील की गई कि वे राजद के इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सरकार को सबक सिखाएं। खास बात यह रही कि इस प्रदर्शन में आम जनता भी बढ़ चढ़ कर न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि सरकार के खिलाफ नारेवाजी और प्रदर्शन भी किया। इस मौके पर जिले के तमाम राजद नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।