News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ बीरपुर थाना परिसर में बकरीद व श्रावणी मेला को लेकर की गई शंति समिति की बैठक

✍️ राजीव कुमार, बीरपुर (सुपौल)

 

एसडीएम कुमार सतेंद्र यादव ने की बैठक की अध्यक्षता

 

बीरपुर (सुपौल) : भारत-नेपाल सीमावर्ती वीरपुर थाना परिसर में वीरपुर एसडीएम कुमार सतेंद्र यादव की अध्यक्षता में बकरीद पर्व और श्रावणी मेला को लेकर शांति समिति की बैठक दोनों समुदाय के जनप्रतिनिधियों एवं गण्यमान व्यक्तियों के साथ की गई।

इस बैठक में वीरपुर एएसपी रामानंद कुमार कौशल मौजूद रहे। जहा कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर के खतरे को देखते हुए बकरीद पर्व अपने घर मे मनाए जाने की बात कही गई साथ ही श्रावणी मेला में किसी मंदिर का पट नही खुकेगी, और बकरीद के कुर्वानी के दिन कोई भी लोग शोशल मीडिया पर कुर्वानी का तस्वीर या वीडियो नही भेजेंगे और ऐसा करेंगे तो वे दंड के भागी होंगे। बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के जनप्रतिनिधियों एवं गण्यमान व्यक्तियों ने प्रशासन को यह भरोसा दिलाया कि हम लोग पूर्वज के जमाने से दोनों समुदाय के लोग गंगा जमुनी तहजीब के बीच जीते आ रहे हैं आगे भी हम लोग इसे बरकरार रखेंगे।