सुपौल/ महंगाई को लेकर जिले के कई स्थानों पर सरकार के विरोध में राजद ने किया प्रदर्शन
✍️ अमरेश कुमार, सुपौल (बिहार)
प्रदर्शन के दौरान सीएम व पीएम का फूंका पुतला
किशनपुर/पिपरा (सुपौल) : रविवार को मंहगाई को लेकर राजद ने जिले के कई क्षेत्रों में प्रदर्शन किया । इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला दहन भी किया ।
जिले के किशनपुर बाजार में राजद के द्वारा बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया गया। गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत के विरोध में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। मौके पर मौजूद राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिन प्रतिदिन पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत सरकारें बढ़ा रही है। बाबजूद सरकार को आम जनता की चिंता नहीं रह गयी है। सरकार के इसी रवैये के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने बाजार के विभिन्न मार्गों में घूमकर नारेवाजी और प्रदर्शन किया। मौके पर पूर्ब बिधायक यदुवंश यादव, सीताराम मंडल , नीतीश मुखिया आदि राजद के तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए ।
जिले के पिपरा बाजार में भी राजद के द्वारा बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया गया। गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत के विरोध में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। मौके पर मौजूद राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिन प्रतिदिन पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत सरकारें बढ़ा रही है। बाबजूद सरकार को आम जनता की चिंता नहीं रह गयी है। सरकार के इसी रवैये के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने बाजार के विभिन्न मार्गों में घूमकर नारेवाजी और प्रदर्शन किया । मौके पर कारी प्रसाद यादव जिला उपाध्यक्ष राजद, संतोषानंद यादव , राजेन्द्र प्रसाद प्रखंड अध्यक्ष पिपरा , दिनेश यादव, राजेश यादवनआदि अनेक राजद के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए ।