सुपौल/ सील दुकान में चोरी छिपे बेचा जा रहा था सामान : बीडीओ ने फिर किया सील
✍️ अमरेश कुमार, सुपौल
पिपरा (सुपौल) : स्थानीय बाजार में लॉक डाउन के दौरान अजीब मामला सामने आया है। जिसमे चार दिन पहले जिस दुकान को सिओ द्वारा लॉक डाउन के उलंघन में सील कर दिया था। उस दुकान से आज फिर चोरी छिपे सामान बेचे जाने मामले में बीडीओ ने सील कर दिया है। बताया गया है कि पिपरा बाजार के सिंघेश्वर रोड स्थित शिव हार्डवेयर को चार दिन पहले स्थानीय सिओ संजय कुमार द्वारा लॉक डाउन उल्लंघन मामले में सील कर दिया था। बताया गया कि उसी दुकान में चूंकि आगे से दुकान सील किया था। लिहाजा पिछले रास्ते से दुकानदार द्वारा कारोबार किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर बीडीओ लवली कुमारी ने थानाध्यक्ष नागेंद्र कुमार के साथ दुकान पर पहुंचे जहां सामान बेची जा रही थी। इस बात की पुष्टि हो जाने के बाद बीडीओ ने लॉक डाउन उल्लंघन मामले में मुन्ना गुप्ता के प्रतिष्ठान शिव बाबा हार्डवेयर के मुख्य गेट को सील कर दिया है। बीडीओ लवली कुमारी ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।