News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ पुलिस के विरोध में प्रदर्षन व पथराव, एक पुलिस और एक प्रदर्शनकारी घायल, पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल

सुपौल : सदर बाजार में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब लॉक डाउन के दौरान स्टेशन चौक पर लगी भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने एक रिक्शा वाले पर लाठी चटका दी। आरोप है कि लाठी लगने से रिक्शा चालक घायल हो गया। जैसे ही रिक्शा वाले के साथ पुलिस की पिटाई की बात आसपास के तमाम ठेला और रिक्शा चालक गोलबंद होकर पुलिस के विरोध में मोर्चा खोलते हुए सड़क जाम कर दिया। जानकारी मिली है कि इसके बाद पुलिस जाम हटाने आई तो उसपर आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया ,पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान एक पुलिस कर्मी के घायल होने की भी सूचना मिली है। वहीं दूसरी तरफ एक रिक्शा चालक भी घायल हो गया। जिसके बाद बड़ी संख्यां में पुलिस बल स्टेशन चौक पहुँच गई। मामला तनातनी का था लिहाजा सदर एसडीओ स्थल पर पहुंच किसी तरह मामला को शांत किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।