सुपौल/ बारिश से करजाइन बाजार में जलजमाव के विरोध में लगातर 6 घंटे हाईवे जाम : हुआ जोरदार प्रदर्शन
✍️ अमरेश कुमार, सुपौल
राघोपुर (सुपौल) : जिले के करजाइन बाजार में एनएच पर हुए जलजमाव के विरोध में व्यवसायी सहित स्थानीय सेकड़ो लोगो ने रविवार को लगातार 6 घण्टे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
मालूम हो कि पिछले दिनों यास तूफान के कारण लगातार 3 दिनों की भारी बारिश ने करजाइन बाजार में जलजमाव हो जाने से एनएच 106 तालाब में तब्दील हो गया। जिसके चलते बाजार में आवाजाही और व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हो गई। इसी बात से नाराज व्यवसायियों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है।
दरअसल नेपाल सीमा को जोड़नेवाली एन एच 106 करजाइन बाजार में 3 से 4 फ़ीट जलजमाव हो गया। बाजार में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बाजार से होकर गुजरने वाली हाईवे सहित बाजार के दर्जनो दुकान सहित घरों में पानी घुस गया ।
इसी बात से गुस्साए व्यवसायी सहित सेकड़ो ग्रामीणों ने रविवार सुबह 10 बजे से 4 बजे तक करजाइन बाजार में एन एच 106 पर जाम कर जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी की है। करजाइन बाजार में जलजमाव की समस्या झेल रहे व्यवसायी और स्थानीय सेकड़ो लोगो ने करजाइन उत्तर चोक के समीप निर्माण कंपनी के दर्जनो हाइवा ट्रक को रोक हाइवे पर जबरन मिट्टी डंप कर हाइवे को घण्टो जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया। जल जमाव पीड़ित व्यवसायी और प्रदर्शनकारियों ने बताया बाजार में एन एच 106 का जर्जर स्थिति और नाला निर्माण नही होने से भीषण जलजमाव की स्थिति है ।बाजार की सड़क तालाब में तब्दील हैं ,यास तूफान के कारण भीषण बारिश ने परेशानी और बढ़ा दी है।
करजाइन बाजार में एन एच 106 पर जलजमाव के कारण स्थानीय लोगों सहित कारोबारियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। नेपाल जाने वाली मुख्य सड़क पर बाजार में घुटना भर से अधिक पानी में रहते हुए लोग परेशान हो गए। नारकीय जिंदगी से उनका धैर्य जवाब दे गया और वे सड़क पर उतर आए।
घर में घुसे गंदे पानी से लेकर सड़क तक पानी के बीच लोगों का जीना मुहाल हो गया है। लोग जल निकासी कार्य शुरू कराने की मांग पर डटे रहे।