News4All

Latest Online Breaking News

पटना/ संकट की घड़ी में सकारत्मक राजनीति करे विपक्ष – मल्लिक

: न्यूज़ डेस्क :
पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता और पार्टी सचिव सुमन कुमार मल्लिक ने विपक्ष को कोरोना संकट के बीच राजनीति न करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि राज्य की नीतीश सरकार लगातार कोरोना पीड़ितों की हर संभव सहायता के लिए आगे बढ़ रही है जबकि विपक्ष इस समय भी राजनीति करती नजर आ रही है। उन्होंने कहा की संकट की इस घड़ी में सभी राजनीतिक दल आपसी सहयोग करते हुए लोगों की जान-माल की रक्षा को प्राथमिकता दें। श्री मल्लिक ने पक्ष – विपक्ष के सभी नेताओं से कहा है की कोरोना पीड़ितों की जान बचाने के लिए सिर्फ घोषणा नही बल्कि ईमानदार पहल को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
श्री मल्लिक ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना के रोकथाम हेतु एनडीए सरकार द्वारा किये गए ऐतिहासिक कार्यों का अनुसरण कर रहा है लेकिन आये दिन विपक्ष इसमें भी सरकार की कमियां ढूंढ रहा है और आरोप – प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा की आज एक बार फिर पूरी दुनियां कोरोना महामारी का सामना कर रहा है भारत की स्थिति भी चिंताजनक हो गई है। उन्होंने सभी राज्यवासियों से कहा की सरकार द्वारा तय गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग एव सामाजिक दुरी का पालन करें।