News4All

Latest Online Breaking News

पटना/ बिहार बोर्ड 12 वी के परीक्षा परिणाम की हुई घोषणा : बेटियों ने लहराया परचम

: न्यूज़ डेस्क :

सोनाली बनी विज्ञान टॉपर

सुगंधा कुमारी बनी कॉमर्स टॉपर

मधु भारती एवं कैलाश कुमार कला संकाय में रहे प्रथम स्थान पर

पटना : बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। इस बार इंटर आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों में कुल 78.4 फीसदी छात्र सफल हुए।मालूम हो कि बेटियों ने बेटो को पछाड़ते हुए तीनों संकाय, सांइस, आर्ट्स और कॉमर्स में टॉप किया है। राज्य स्तर पर टॉप-5 में स्थान हासिल करने में भी बेटिंया आगे रहीं।

बिहार बोर्ड द्वारा बताया गया कि इंटर परीक्षा में इस साल 13.4 लाख छात्रों का रिजल्ट 21 दिनों के अंदर घोषित किया गया जो कि पूरे देश में अपने लिए एक कीर्तिमान है। 13 लाख से अधिक छात्रों के लिए 71.59 लाख उत्तरपुस्तिकाएं लगीं जिनका मूल्यांकन 21 दिनों के भीतर कर लिया गया। वहीं इस बार के रिजल्ट में सबसे ज्यादा छात्र सेकंड डिवीजन में पास हुए हैं ।

बिहार बोर्ड के अनुसार, इस बार सफल विद्यार्थियों में 361597 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 542993 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में और 141352 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में सफल हुए हैं। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 में कुल 1340267 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिनमें 696589 छात्र तथा 643678 छात्राएं थीं।

कल घोषित हुए परीक्षाफल में विज्ञान संकाय में सोनाली कुमारी ने 471 (94.20%), वाणिज्य संकाय में सुगंधा कुमारी ने 471 (94.20%) अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार कला संकाय में मधु भारती एवं कैलाश कुमार ने 463-463 (92.60%) अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया।