News4All

Latest Online Breaking News

दरभंगा/ कई मुद्दों को लेकर छात्र संघ ने LNMU प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)

दरभंगा : कल दिनांक 12 अप्रैल 2021 को सीएम साइंस कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष ने अनेकों मुद्दों को लेकर मिथिला यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण अध्यक्ष और परीक्षा नियंत्रक को एक ज्ञापन सौंपा । संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार ने ज्ञापन के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक और डीएसडब्ल्यू को अवगत कराने की कोशिश की है की डिग्री 1 डिग्री टू के कई विषयों में औसतन अंक देने का कार्य परीक्षा विभाग के द्वारा किया गया है साथ ही सीएम साइंस कॉलेज के बॉटनी डिपार्टमेंट में बीएससी सेकंड पार्ट के अधिकांश छात्र छात्राओं को प्रायोगिक परीक्षा में मात्र 50% से 60% मार्क्स देने का कार्य यूनिवर्सिटी के द्वारा हुआ है जबकि परीक्षा का सेंटर कॉलेज में ही था और सभी छात्र छात्राओं का प्रयोगी परीक्षा ठीक गया था उसके बावजूद भी सभी को इतना कम अंक देने के आधार क्या है इसी प्रश्न की जानकारी हेतु मैंने आरटीआई के माध्यम से जानने हेतु विश्वविद्यालय की परीक्षा विभाग पर आरटीआई किया हूं कि कि जिस प्रकार उन्होंने पर प्रायोगिक परीक्षा में अधिकांश छात्रों को इतना कम नंबर दिया गया है उसका आधार क्या है साथ ही इस प्रश्न के जवाब हेतु विश्वविद्यालय के कुलपति से भी मुलाकात किए हुए थे ।

वहीं पर छात्र सेना के संस्थापक सदस्य अनुराग सिंह गौतम ने कहा कि इस लॉकडाउन में पूरे देश भर में स्कूल कॉलेज अधिकांश समय बंद थी कोविड-19 को देखते हुए इस दौरान मिथिला यूनिवर्सिटी में परीक्षा का आयोजन किया आयोजन के पश्चात जब तमाम छात्र छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होते हैं तो कई ऐसे विषय थी जिसका सिलेबस ऑनलाइन ऑफलाइन के माध्यम से भी परीक्षा में पास करने हेतु तक भी सिलेबस का पढ़ाई नहीं हो पाया था उसके बावजूद भी जब डिग्री वन और डिग्री तू का परीक्षा का रिजल्ट जब जारी किया जाता है तो कई विषयों में औसतन मार्क्स यूनिवर्सिटी के द्वारा देने का कार्य किया गया है । साथ ही अनुराग ने कहा कि मिथिला यूनिवर्सिटी के तमाम पदाधिकारी गण से अनुरोध और विनती करता हूं कि डिग्री-1ओर डिग्री-2 में बिहार बोर्ड के भूतपूर्व में जो कार्य कक्षा 10th और 12th मैं क्या था कि यदि आप दो विषय मैं फेल है तो आपको बिहार बोर्ड के द्वारा अगले क्लास में एडमिशन हेतु सरकार के माध्यम से आपका भी आवेदन स्वकृती कर ली जाएगी अन्यथा आपको भी पास कर दिया गया । उसी आधार पर मिथिला यूनिवर्सिटी को भी उन तमाम छात्र छात्राओं को जो डिग्री 1 डिग्री 2 में 1 या 2 विषय के कारण यदि प्रमोट हो चुके हैं तो उसे ग्रेस मार्क देकर पास करने का कार्य किया जाए ।


अनुज कुमार ने कहा कि कई ऐसे छात्र-छात्राएं हैं डिग्री 3 के जो डिग्री 1 या डिग्री -2 प्रमोट हो जाने के कारण से वह डिग्री -3 परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं यदि उन्हें ग्रेस मार्क देकर पास करने का कार्य करते हैं तो वह भी छात्र-छात्राएं डिग्री तीन की परीक्षा भर सकते हैं ।