दरभंगा/ दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को समाजसेवियों ने किया सम्मानित
✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)
तारडीह (दरभंगा) : प्रखंड क्षेत्र के समाजसेवी मुक्ति नारायण चौधरी और प्रेम ना० चौधरी के द्वारा रविवार को बारहवीं और दसवीं में अव्वल आए प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मानित किया गया| कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता लाल कांत झा के द्वारा किया गया।
कुर्सो मध्य विधालय के प्रांगण में स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में अध्यनरत बांबी कुमारी, तुलसी कुमारी, अनिशा, सरोज, मनीष, आकाश, शुभम और धर्मवीर आदि को मेडल और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कोचिंग संस्थान के निदेशक राजकुमार झा ने कहा कि छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए मेहनत ही सफलता की सीढ़ी है। हर रोज थोड़ा-थोड़ा ज्ञान अर्जित करके हम विद्वान बन सकते हैं। वहीं पटना से आऐ प्रतियोगिता परीक्षा कोचिंग के संचालक इन्द्रदेव चौधरी ने कहा क्षेत्र की तरक्की, समृद्धि शिक्षित वर्ग पर निर्भर होती है। शिक्षित वर्ग समाज को एक नई दिशा देने का काम करता है। हम अपने अच्छे-बुरे के बारे में स्वयं सोच सकते हैं। इस दौर में हमें जमाने के साथ चलने के लिए शिक्षित होना आवश्यक है। मौके पर अजय झा, लड्डू झा, सरोज आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे|