News4All

Latest Online Breaking News

जालंधर/ पिम्स, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की बीच हुआ एजुकेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम समझौता

जालंधर : पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पिम्स) और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन ग्रुप (सीयूएमई) यूके के बीच पंजाब में मेडिकल एजुकेशन के एकीकरण और उपचारात्मक कौशल के क्षेत्र में एक दूसरे के साथ अपने कार्यक्रम साझा करने के लिए एक अहम एजुकेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम समझौता हुआ है । इस समझौते के तहत कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की परामर्श सेवाएं प्रदान करने वाले प्रतिनिधिमंडल के मेडिकल एक्सपर्ट 24 से 26 जनवरी तक पिम्स का दौरा करेंगें।

पिम्स के कार्यकारी निदेशक डा कंवलजीत सिंह ने कहा कि हम सीएमयुईजी के साथ इस कार्यक्रम को शुरु करने के लिए उत्साहित हैं। कैंब्रिज की ओर से हमारे साथियों के साथ अपने अनुभव साझा करने से हमारे चिकित्सा शिक्षा व अभ्यास को आगे बढ़ाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की ओर एक प्रभावशाली प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य शोध कार्यों के लिए एक बेहतर माहौल पैदा करना है, जिससे न सिर्फ हमारे यहां के संस्थानों बल्कि वैश्विक चिकित्सा समुदाय को भी बड़े स्तर पर लाभ होगा। उन्होंने आगे बताया की यह कार्यक्रम ब्रिटेन की एजुकेशन के अभ्यास के अलावा शैक्षणिक ढांचा, पाठ्यक्रम डिजाइन विकास, चिकित्सकीय संचार व्यावहारिक कौशल, क्लीनिकल तर्क और निर्णय लेने का कौशल, मूल्यांकन पद्धति, गुणवत्ता आश्वासन और शैक्षणिक व्यवस्था की जानकारी देने पर केंद्रित रहेगा।

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के हेड चेरी फ्रांस ने कहा कि सीयूएमईजी पिम्स के साथ चिकित्सा एकीकरण के इस प्रयास में भागीदार बनकर गौरवांन्वित है। यह हमारे चिकित्सा क्षेत्र में आगे बढ़ने के लक्ष्य से पूरी तरह मेल खाता है। पिम्स की ओर से अपने विचारों और अभ्यासों को साझा किए जाने से न सिर्फ हमारे बीच तालमेल में इजाफा होगा बल्कि यह मरीजों की संभाल और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की दिशा में भी काफी लाभकारी रहेगा।