News4All

Latest Online Breaking News

अररिया/ बटराहा में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर आयोजित दोदिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

✍️ दीपक कुमार, सिकटी (अररिया)

सोमवार को सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का किया था शुभारंभ

कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड के बटराहा गांव मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मी पूजा के अवसर पर दोदिवसीय भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सोमवार को इस कार्यक्रम के प्रथम दिन मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित हुए । उन्होंने सिकटी के विधायक विजय कुमार मंडल के साथ मिलकर संयुक्त रूप से फीता काटकर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

इस दौरान भाजपा नेता किमी आनंद, समर सिंह , लाल झा, प्रमुख प्रतिनिधि शुशील सिंह ,जिला परिषद प्रतिनिधि अजीत झा, संजय मुखिया , मो० जुबेर, गणेश प्रसाद यादव, डा० प्रणव गुप्ता , सुदितलाल दास , पूर्व मुखिया जय कु० मंडल , रमण कुमार वर्मा, महेश कुमार, संजीत सिंह, हेरम सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग भी मौजूद रहे ।

इस कार्यक्रम मे मधुबनी से मैथली गायिका जुली झा, सहरसा से स्टेज डांसर माही मनीषा सहित दर्जनों हास्य कलाकार पहुचे हुए थे । इस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या मे लोग पहुचे हुए थे । सभी ने जुली झा के मधुर संगीत और माही मनीषा के जबरदस्त डांस जमकर लुत्फ उठाया ।

वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे मोहन मंडल, रमेश मंडल , जोसी मंडल , मुरली मंडल, अमीत मंडल , मो० शहाजहाँ, सरोज मंडल सहित अनेक युवाओं व ग्रामीण जनो का योगदान रहा ।