News4All

Latest Online Breaking News

अररिया/ पोठिया के 4GS कोचिंग की सराहनीय पहल : अधिकांश बच्चों को दे रहा निःशुल्क शिक्षा

✍️ दीपक राज, सिकटी (अररिया)

सिकटी (अररिया) : प्रखंड के कौआकोह पंचायत स्थित पोठिया गाँव मे एक चर्चित 4GS कोचिंग संस्थान चल रहा है जो अधिकांश बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहा है । यह 4GS कोचिंग संस्थान अररिया जिले के चर्चित कोचिंग संस्थानों मे से एक है, जिसमे आठवीं वर्ग से लेकर दसवीं वर्ग तक के बच्चो को हर विषयों की पढ़ाई हर विषयों के शिक्षकों के साथ निशुल्क दी जाती है । इस कोचिंग संस्थान मे गरीब, अहसहाय समेत सभी तरह के बच्चे पढ़ने आते है और सभी को समान रूप से शिक्षा प्रदान की जाती है । इस कोचिंग संस्थान मे लगभग तीन सौ बच्चों का नामांकन है, जिसमें लगभग दो सौ के करीब बच्चे निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे है ।

कोचिंग के मुख्य संरक्षक पंकज कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया की यह 4GS कोचिंग संस्थान में निःशुल्क पढ़ाने की सोच पटना में आईआईटी की तैयारी कराने वाले धीरज झा ने गांव के बच्चों में पढ़ने की ललक को देखकर किया । पिछले तीन सालो से चल रहे 4GS कोचिंग संस्थान मे सैकड़ों बच्चे निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे है ।

4GS प्रबंधक धीरज कुमार झा ने कहा 4GS की नीव केवल बच्चो को ज्ञान देने के लिए ही नही रखी गयी है बल्कि इसका मकसद ज्ञान के तहत बच्चों मे संस्कार एवं सेवा भाव को समावेशित करना है । 4GS संस्थान किसी व्यक्ति विशेष का संस्था नही है बल्कि एक समाजिक संस्था है अतः इस संस्था से परोक्ष या अपरोक्ष रूप से जुड़े समाज के सभी सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन है ।

इस कोचिंग संस्थान मे लगभग दस शिक्षक रोजाना निशुल्क अपनी सेवा दे रहे है जिसमे सुशील कुमार सुमन, शंकर नाथ ठाकुर , धीरज मिश्रा, रूद्रानंद ठाकुर, खुशी कुमारी, ज्योतीष कुमार झा , अशोक झा, प्रवीण कुमार झा, विजय मिश्र , अशोक कुमार झा शामिल है । वहीं इस 4GS संस्थान के मुख्य संरक्षक  पंकज कुमार झा, धनन्जय कुमार झा, धीरज झा, पंकज झा, सुशील कुमार सुमन, ज्योतीष झा हैं ।

वही पर इस 4GS निशुल्क कोचिंग संस्थान के खुलने में जय शंकर झा, कृष्ण मोहन मिश्र, विकास झा, गोपाल झा, प्रमोद मिश्र, गगन देव झा,  नरेश झा, अमोद मिश्र, प्रमोद मिश्र, प्रणव झा, सुगनलाल ततमा,  देवेंद्र मंडल, मृत्युंजय झा, जय प्रकाश गांधी, रोशन भारद्वाज, विनोद झा , अमृश उर्फ राहुल झा सहित अन्य महानुभावों का योगदान सराहनीय रुप से है ।