News4All

Latest Online Breaking News

दरभंगा/ प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक

दरभंगा : समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी- सह- उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रतिभा रानी की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय सभी संबंधित पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम में सभी विभागों के लाभकारी योजनाएं की जानकारी दी जाए। साथ ही उन योजनाओं के संबंध में कोई सुझाव प्राप्त होता है तो उसे भी संकलित कर भेजा जाए । कार्यक्रम के उपरांत प्रखंड स्तर पर कैम्प का आयोजन कर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाए, जैसे किसी को राशन कार्ड बनवाना हो, किसी को लेवर कार्ड, किसी को जॉब कार्ड, किसी को आयुष्मान कार्ड बनवाना हो तो उसे कैम्प के माध्यम से बनवाया जाए।

आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष योजना एवं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए कोई आवेदन प्राप्त होता है तो उसका त्वरित निष्पादन भी कराया जाए । उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ महीने में काम से कम दो बार समन्वय बैठक करने तथा सभी अंचलाधिकारी को विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक करने एवं उसकी कार्यवाही जिला को भेजने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।