दरभंगा/ श्री श्री 108 श्री चित्रगुप्त पूजा समिति के द्वारा आज किया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजन
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित चंदना दत्त होंगी मुख्य अतिथि
बिरौल (दरभंगा) : बंगरहट्टा के श्री श्री 108 श्री चित्रगुप्त पूजा समिति के द्वारा आज चित्रगुप्त पूजा का आयोजन किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि 11:00 बजे सुबह विधिवत पूजा का आयोजन किया जाएगा। पूजा के उपरांत दोपहर 2:00 बजे से अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्र के विद्यालयी छात्रों के द्वारा “भगवान चित्रगुप्त के द्वारा कलम त्यागने के रहस्य” विषय पर नाटक का आयोजन किया जाएगा। उसी दौरान पूर्व में आयोजित मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण में भाग लिए सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। आगे उन्होंने हर्ष प्रकट करते हुए यह बताया कि इस शुभअवसर पर मैथिली साहित्य के सुप्रसिद्ध लेखिका तथा राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित शिक्षिका श्रीमती चांदना दत्त बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी ।