मोहाली/ मोहाली वॉक में आयोजित हुआ मेगा एस्ट्रो मेला
अनेक जानेमाने ज्योतिषियों ने मेले में की शिरकत
मोहाली : नववर्ष, लोहड़ी तथा मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर मोहाली वॉक मे मेगा एस्ट्रो मेला आयोजित हुआ । इस मेले में कई जाने- माने ज्योतिषियों ने हिस्सा लिया । ज्योतिष सम्मेलन में आने वाले सभी लोगों के लिए मुफ्त ज्योतिषी परामर्श उपलब्ध था ।
एस्ट्रो मेले के आयोजक दीपक आहूजा और आचार्य उषा वसुंधरा ने बताया कि इस मेले मे 1000 से ज्यादा लोगों ने शिरकत की । वहीं मेले में सम्मिलित हुए हस्त रेखा विशेषज्ञ ज्योतिषी नवदीप मदान ने बताया कि उन्होंने लगभग 370 लोगों का हाथ देखकर ज्योतिषीय परामर्श दिया । ज्योतिष के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह भी एक तरह का विज्ञान है और इस विज्ञान से वह लंबे अरसे से जुड़े हैं । लोगों की हाथ रेखा देखकर उनकी जीवन की वर्तमान और भूतकाल के साथ-साथ भविष्य होने वाली घटनाओं का अंदाजा मिल जाता है यदि कुछ बुरा और खराब होने वाला है तो उसको सावधान कर दिया जाता है और कुछ ज्योतिषीय उपाय बताकर बुरे वक्त को टाला जा सकता है ।
लब्धि बना ने बताया कि लोगों का ज्योतिष के प्रति विश्वास और रुझान दोनों ही बढ़ गया है । वे निकट भविष्य में भी एक और ज्योतिष सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले हैं । साथ ही उन्होंने बताया कि लोग कुछ लोग इसको अंधविश्वास समझकर प्रचारित करते हैं, लेकिन यह सही और सटीक विश्वास योग्य है क्योंकि यह सनातन और प्राचीन भारतीय इतिहास और धर्म के साथ जुड़ा हुआ है ।
मेले के अंतिम दिन ज्योतिषाचार्य नवदीप मदान को विशेष रूप से सम्मानित किया गया । मोहाली वॉक के मालिक मिस्टर गिल ने सभी का आभार जताते हुए सभी ज्योतिषाचार्य को सम्मान पूर्वक उपहार दिए ।