News4All

Latest Online Breaking News

मोहाली/ अ रिदम ऑफ डांस अकादमी की मेनेजिंग डायरेक्ट वन्दना पाठक ने लोहड़ी उत्सव का किया आयोजन

ग्रेटर मोहाली के रीफ होटल में हुआ उत्सव का आयोजन

रेनबो क्लब की प्रेसिडेंट नेंसी घुम्मन ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

मोहाली : अ रिदम ऑफ डांस अकादमी की मेनेजिंग डायरेक्ट वन्दना पाठक ने लोहड़ी के शुभ अवसर पर लोहड़ी उत्सव का आयोजन किया । यह आयोजन ग्रेटर मोहाली के रीफ होटल में हुआ । इस आयोजन में रेनबो क्लब की प्रेसिडेंट नेंसी घुम्मन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । मुख्य अतिथि जो कि बंधन इवेंट की मेनेजिंग डायरेक्टर भी है, ने उत्सव में पहुँचकर चार चांद लगा दिए ।

वी.वी.आई.पी. गेस्ट के रूप मे रिशु , किरण शर्मा और संतवाना केन ने भी शिरकत की । अन्य अतिथि के रूप में नाडिया, रजनी राज, सोनियामनचंदा, मंजूबाला, दिनेश सरदाना, मीनाक्षी जिंदल आदि भी उपस्थित रहे ।

इस लोहडी के उतसव मे सभी महिलाओ, बच्चो और बड़ो ने खूब आंनद लिया । इस अवसर पर सभी के लिए ढोली, बोन फायर, फन गेम्स, किकली कॉम्पिटीशन, जागो डांस के अलावा बहुत सारे मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शो मे लोहडी क्वीन विनर आदर्शप्रीत, फर्स्ट रनर अप मनप्रीत और सेकेंड रनर अप नवजोत औलख रही। शो की सफलता पर सभी ने वंदना, श्रुति और प्रिया को बहुत बधाइयां दी और आगे भी इसी तरह अच्छे कार्यक्रम अयोजित करती रहे ऐसा अग्राह किया। वंदना, श्रुति और प्रिया ने सभी को विश्वास दिया कि वो भविष्य में भी ऐसे ही अच्छे कार्यकम लेकर आती रहेंगी ।