मोहाली/ प्रसिद्ध द जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी सैलून का हुआ भव्य शुभारंभ
खुद जावेद हबीब ने फीता काटकर किया सैलून का उद्घाटन
जावेद हबीब ने सेरेमोनियल कटिंग के साथ बालों को संभालने के लिए दिए एक से बढ़ कर एक टिप्स
मोहाली : देश की जानी मानी सैलून श्रृंखला द जावेद हबीब यूनिसेक्स हेयर एंड ब्यूटी सैलून ने कल अपना एक अन्य सुसज्जित सैलून एससीओ 663 सेक्टर 70, हिमालय मार्ग मोहाली में लांच किया। इस ग्रैंड सैलून का उद्घाटन जावेद हबीब यहां स्वयं आकर किया।
इस अवसर पर सैलून की मालिक हरदीप कौर रंधावा ने बताया कि जावेद हबीब ने इस शुभ अवसर पर उपस्थित एक गेस्ट का सेरेमोनियल हेयर कट भी किया | इस दौरान उन्होंने सैलून में आए हुए लेडीज व जेंट्स गेस्ट को अपने हेयर व स्किन की देखभाल के उपयोगी टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि आजकल मार्किट में सभी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स व सैलून है, फिर भी लोगों का भरोसा जावेद हबीब पर बना हुआ है क्योंकि वे जानते हैं कि यहाँ पर ओरिजिनल व क्वालिटी प्रोडक्ट्स से ट्रीटमेंट किया जाता है और हर किसी को फैमली मेंबर की तरह ट्रीट किया जाता है |
हरदीप कौर रंधावा को भी इस फील्ड में अठारह सालों का अंतर्राष्ट्रीय अनुभव है और उन्होंने इसकी एडवांस ट्रेनिंग भी कनाडा से की है | इस सैलून में अनुभवी व पूरी तरह से ट्रेंड स्टाफ है जिन्हे इस फील्ड में काफी समय हो चुका है | हरदीप कौर ने बताया कि यहाँ प्रदान की जाने वाली मुख्य सर्विसेज में ब्राइडल मेकओवर, हाईड्रा फेसियल,केराटिन स्मूथनिंग हेयर कलर व हाइलाइट्स व अन्य सभी ब्यूटी, स्किन व हेयर सर्विसेज हैं |